मुंबई: कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान इन दिनों बुलंदियों पर हैं. बिग बॉस में नजर आने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी लॉटरी लग गई हैं. इतना ही नहीं अर्शी 'बाहुबलीट' के स्टार प्रभास के साथ सिल्वर स्क्रीन भी शेयर करने वाली हैं. अर्शी ने हाल ही में राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात- संगीन से नमकीन तक' नजर आने वाली हैं.





बीते दिनों अर्शी खान ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बारे में ट्वीट कर खूब सुर्खियां बनाईं थी. इन ट्वीट में अर्शी ने अफरीदी के साथ रिलेशनशिप होने के दावा था. अर्शी ने बीते दिनों यह ट्वीट किया था, ''मेरे साथ अफरीदी के शारीरिक संबंध रहे हैं. क्या मुझे भारतीय मीडिया से परमीशन लेनी होगी कि मुझे किसके साथ सोना है? यह मेरी पर्सनल लाइफ है. मेरे लिए यह प्यार है.''





राजीव के साथ बात चीत के दौरान अर्शी ने कहा "शाहिद अफरीदी के साथ तो मेरा मेरा बहुत मसला है. शाहिद अफरीदी तो मेरे महबूब रहे हैं. लेकिन हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. वह बहुत अच्छे इन्सान हैं.''


हालांकि, जज्बात के शो पर अर्शी ने इस बात का खुलासा किया उनकी तरफ के किए गए ये ट्वीट गलती से किए गए थे. अर्शी ने कहा "मैं अफरीदी का बहुत सम्मान करती हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. यह ट्वीट एक गलती थी और मुझे ऐसे संवेदनशील मुद्दों के बारे में खुले तौर पर बात नहीं करनी चाहिए. अफरीदी साहब के बहुत अहसान है मुझपर."