बिग बॉस 12 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा का साथ बिग बॉस के घर में पूरा हो गया है. करणवीर फिनाले में एविक्ट होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं.


करणवीर ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपनी जर्नी के बारे में खुलासा किया है. कलर्स के ट्विटर हैंडल पार जारी करणवीर एक वीडियो में पूरी जर्नी के बारे में खुल कर बता रहै हैं.


जब करणवीर से पूछा गया कि घर से बेघर होने के बाद कैसा लगा? इस पर करणवीर ने कहा, ''हर इंसान एक बच्चा होता है और उसे जीत बहुत प्यारी होती है. बहरहाल, मैं ऐसा मानता हूं कि जर्नी सबसे ज्यादा जरूरी होती है कि आप कितनी शिद्दत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं.''


करणवीर ने कहा, ''बिग बॉस एक ऐसी जर्नी है कि जहां आप स्ट्रगल करते हैं. जीतने की पूरी कोशिश करते हैं. बिग बॉस का शो आपको बहुत कुछ सिखाता है. आप गिरते हैं, उठते हैं, गलतियां करते हैं और फिर सीखते हैं.''


घर में अपनी जर्नी के बारे बोलते हुए करणवीर ने कहा, ''मैं बीते 18 साल से एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में मैं काम कर रहा हूं. स्ट्रगल के दिन कैसे होते हैं इस बात पर कॉलेज के दिन याद आते हैं. मगर इतने दिनों बाद बिग बॉस के घर में रहने दौरान वो दिन वापस से याद आए जब स्टारडम की दुनिया से कहीं दूर उन दिनों को मैंने वापस से जिया जिनमें आप खुद को जीते हैं.''