देश के सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स के बीच तल्खियां दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. बिग बॉस स्कूल बस टास्क के जरिए घर के अंदर एक दूसरे को दोस्त कहने वालों की परीक्षा ली जा रही हैं.


मगर इन सब के बीच जिनके बीच दुश्मनी पहले से पनप रही है उनके बीच तल्खियां अब और बढ़ गई हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं रोहित सुचांती और श्रीसंत की, जिनके रिश्ते के ऊपर हमेशा बर्फ ही जमी नजर आई.


बीते एपिसोड में बात हाथापाई पर पहुंच गई. गार्डन एरिया में रोहित, श्रीसंत को हमेशा की तरह उकसाते नजर आए. उनकी बातों पर श्रीसंत ने उनसे सीनाजोरी करनी शुरू कर दी. इसके बावजूद भी रोहित ने खुद पर लगाम नहीं लगाई. तब श्रीसंत ने रोहित को तप्पड़ मारने के लिए हाथ तो उठाया मगर इससे रोहित को मार नहीं पड़ी. रोमिल, रोहित को माफ़ी मांगने के लिए कहते हैं.






श्रीसंत कहते हैं कि रोहित अपनी लड़ाई में परिवार वालों को क्यों ला रहे हैं. फिर घंटी बजती है और घर के लोग बैग फिर से पकड़ने की कोशिश करते हैं. रोहित ने दीपिका पर टिप्पणियां कर अप्रत्यक्ष रूप से श्रीसंत को उकसाया. दीपिका और मेघा उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं. इस बीच सुरभी भी इस झगड़े में कूदती हैं और वे दीपिका के साथ बहस करने लगती हैं. दीपिका और सुरभी एक-दूसरे पर चिल्लाती हैं.