बिग बॉस 12: बंदगी कालरा ने दीपिका कक्कड़ को बताया खराब परफॉर्मर, हुईं ट्रोल
बंदगी के मुताबिक इस टास्क में दीपिका सबसे कमजोर कंटेस्टेंट थी. उन्होंने टास्क के लिए दीपिका को नापसंद किया.
बीते एपिसोड में हमने जोड़ियों और सिंगल्स के बीच समुद्री लुटेरे का टास्क देखा गया था. जिसमें लोगों ने देखा कि जोड़ियों और सिंगल्स ने एक दूसरे को काफी कड़ी चुनौती थी. इस टास्क के परिणाम में बिग बॉस की तरफ सिंगल्स को विजेता घोषित किया गया था क्योंकि जोड़ियों के मुकाबले सिंगल्स ने ज्यादा वक्त कर कुर्सी पर कब्जा जमाया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने इस एपिसोड को देखा और एपिसोड के बारे में अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी. उनके मुताबिक इस टास्क में दीपिका सबसे कमजोर कंटेस्टेंट थी. उन्होंने टास्क के लिए दीपिका को नापसंद किया. बंदगी ने ट्वीट कर के दीपिका के खिलाफ अपनी नापसंदी जाहिर की. बंदगी ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि दीपिका इस टास्क में सबसे खराब परफॉर्मर थी, उनका व्यवहार बेहद बुरा था! आप से ऐसी उम्मीद नहीं की गई थी." बंदगी के ट्वीट करने के बाद से ही दीपिका फैंस उन्हें इस ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.
दीपिका के प्रशंसकों ने लिखा कि सासुरल सिमर का की अभिनेत्री बिग बॉस के आखिरी सीज़न में ने नजर आईं बंदगी के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. लोगों ने पुनीश के साथ रोमांस करने और दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बांदागी को काभी ट्रोल किया.
बाद में बांगी ने अपना ट्वीट हटा दिया और एक नया ट्वीट जोड़ा जिसमें उसने अपने पसंदीदा बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट के बारे में अपनी राय जाहिर क. बंदगी ने ट्वीट कर लिखा, "बिग बॉस 12 को लेकर पहला ट्वीट: मेरी व्यक्तिगत पसंद आज की तारीख में नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा और जसलीन हैं. उनमें सबसे ज्यादा कॉमन यह है कि वे दयालु दिखते हैं, गरिमा और शांति के साथ खेलते हैं''