Bigg Boss 12: सलमान के सामने श्रीसंत की पत्नी ने लगाए सुरभि पर संगीन इल्जाम, मौजूद थे सुरभि के भाई
भुवनेश्वरी वहीं नहीं रुकती हैं, जब सुरभि के भाई सलमान को बताते हैं कि घर में हर कोई सुरभि को टारगेट करने की कोशिश करता है. इस पर भुवनेश्वरी कहती हैं कि हर कोई नहीं बल्कि सुरभि ही पूरे घर को टारगेट करती हैं.
![Bigg Boss 12: सलमान के सामने श्रीसंत की पत्नी ने लगाए सुरभि पर संगीन इल्जाम, मौजूद थे सुरभि के भाई Bigg Boss 12 : Bhuvneshwari Kumari accuses Surbhi Rana of putting words in Sreesanth's mouth Bigg Boss 12: सलमान के सामने श्रीसंत की पत्नी ने लगाए सुरभि पर संगीन इल्जाम, मौजूद थे सुरभि के भाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08134739/bad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज रात बिग बॉस 12 के वीकेंड स्पेशल में दो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाले हैं. आज रात के एपिसोड का प्रीव्यू टीज़र कलर्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. आज वीकेंड का वार में सलमान खान के खास मेहमान बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख होंगे. शो के सेट पर दोनों कुछ मजेदार क्षण आपस में शेयर करते हुए नजर आएंगे.
इसके अलावा श्रीसंत और सुरभि की फैमिली भी आज बिग बॉस के घर में नजर आने वाली है, जिनसे शो के होस्ट सलमान खान मुखातिब होंगे. शो के दौरान श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी, सुरभि को दोषी ठहराती हुई नजर आएंगी. उनके मुताबिक सुरभि जबरदस्ती श्रीसंत के मुंह से बाते उगलवाने की चेष्टा में रहती हैं.
भुवनेश्वरी वहीं नहीं रुकती हैं, जब सुरभि के भाई सलमान को बताते हैं कि घर में हर कोई सुरभि को टारगेट करने की कोशिश करता है. इस पर भुवनेश्वरी कहती हैं कि हर कोई नहीं बल्कि सुरभि ही पूरे घर को टारगेट करती हैं.
.@sreesanth36 and #SurbhiRana’s family members will go up against each other to defend them. Who will win this fight? Find out tonight in #WeekendKaVaar at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/vJoJwnDeFv
— COLORS (@ColorsTV) December 8, 2018
विशेष एपिसोड में करणवीर की पत्नी टीजे भी भुवनेश्वरी और सुरभि के भाई के साथ शो के सेट पर नजर आएंगी.
बता दें सलमान कल के एपिसोड में सुरभि और रोहित सुचांति से अपसेट नजर आए. उन्होंने श्रीसंत के करियर का मज़ाक उड़ाने और इसे लेकर घर का माहौल खराब करने के लिए उनसे सवाल किए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)