बिग बॉस 12: घर में अगले हफ्ते होगी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, होने वाले हैं ये बड़े बदलाव
बिग बॉस 12: रिएलिटी शो का यह सीजन टीआरपी रेटिंग्स में कोई भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मेकर्स शो रोचक बनाने के लिए कई बड़े बदलाव करने वाले हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के एपिसोड में बिग बॉस 12 को लेकर कई अहम बदलाव होने वाले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेहा पेंडसे की घर से विदाई के बाद बिग बॉस 12 में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे.
बिग बॉस सीजन 12 को शुरू हुए करीब 1 महीना बीत चुका है. लेकिन टीआरपी रेटिंग्स के मामले में यह शो कोई भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाया है. इसी वजह से मेकर्स ने अब शो में कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है.
बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल दी खबरी की मानें तो आज के एपिसोड के बाद श्रीसंत और अनूप जलोटा को एक बार फिर घर के अंदर एंट्री होगी. इसके बाद इस सीजन के जोड़ियों के थीम को खत्म कर दिया जाएगा, जिसका मतलब ये होगा कि सभी कंटेस्टेंट सिंगल होकर ही खेल में हिस्सा लेंगे.
#BB12 #BIGGBOSS12 #SreeSanth #Anup and a Wild Card will enter House this week Jodi Concept will Also Be broken This Week.
— The Khabri (@TheKhbri) October 12, 2018
इन दोनों बड़े बदलावों के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में अगल हफ्ते एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. खबरें ये भी हैं कि आने वाले हफ्ते में 3 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर किया जा सकता है.
बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे हुईं घर से बेघर, हैरान करने वाली हैै वजह