रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के एपिसोड में बिग बॉस 12 को लेकर कई अहम बदलाव होने वाले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेहा पेंडसे की घर से विदाई के बाद बिग बॉस 12 में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे.
बिग बॉस सीजन 12 को शुरू हुए करीब 1 महीना बीत चुका है. लेकिन टीआरपी रेटिंग्स के मामले में यह शो कोई भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाया है. इसी वजह से मेकर्स ने अब शो में कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है.
बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल दी खबरी की मानें तो आज के एपिसोड के बाद श्रीसंत और अनूप जलोटा को एक बार फिर घर के अंदर एंट्री होगी. इसके बाद इस सीजन के जोड़ियों के थीम को खत्म कर दिया जाएगा, जिसका मतलब ये होगा कि सभी कंटेस्टेंट सिंगल होकर ही खेल में हिस्सा लेंगे.
इन दोनों बड़े बदलावों के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में अगल हफ्ते एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. खबरें ये भी हैं कि आने वाले हफ्ते में 3 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर किया जा सकता है.
बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे हुईं घर से बेघर, हैरान करने वाली हैै वजह