Bigg Boss 12: फिनाले से पहले बिग बॉस ने खेला सीजन का सबसे बड़ा दाव, हैरान हुए कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस की तरफ से खेले गए इस दाव में घरवालों के लिए एक ऑफर रखा गया है, जिसमें उन्हें किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा.
ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस की तरफ से कंटेस्टेंट्स के समाने सबसे बड़ा दाव खेला है. शो की तरफ से जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के सबसे बड़े दाव के बारे में बता रहे हैं.
बिग बॉस की तरफ से खेले गए इस दाव में घरवालों के लिए एक ऑफर रखा गया है, जिसमें उन्हें किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा. बिग बॉस ने घरवालों को यह ऑप्शन दिया कि वे विनर की ट्रॉफी के लिए इंतजार करें या रुपए लेकर शो को छोड़ दें.
बता दें बिग बॉस की तरफ से खेला गया यह दाव नया नहीं है. बिग बॉस 10 में फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के सामने इस तरह का ऑफर रखा गया था. बिग बॉस 10 के फाइनलिस्ट मनु पंजाबी ऑफर किए गए इनामी राशि को स्वीकार कर शो को छोड़ दिया था. हालांकि, बीते सीजन में बिग बॉस की तरफ से इस तरह का कोई ऑफर नहीं रखा गया था.
बहरहाल, आज के एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस के इस ऑफर को स्वीकार करता है.
.@BiggBoss khelenge sabse bada daav top 5 finalists ke saath, chunna hoga trophy aur paison ke beech unhe! Kya hoga unka Bigg faisla? Jaanne ke liye dekhiye #BB12GrandFinale aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/NuShaoFu8C
— COLORS (@ColorsTV) 30 December 2018