Bigg Boss 12 की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 1 मिलियन के पार
'सासुरल सिमर का' की अभिनेत्री बिग बॉस 12 के शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं. घर के अंदर वह श्रीसंत के काफी करीब हैं. अनावश्यक झगड़े में शामिल होने के बजाए वह गेम को गहराई से खेलती दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस में जाने के बाद उन्होंने दर्शकों के दिलों और भी जगह बना ली है.
टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ इन दिनों बाहर की दुनिया से दूर हो कर बिग बॉस के घर में कैद हैं. बाहर क्या चल रहा है इससे वह बिल्कुल अंजान हैं. मगर जब इस बात का पता दीपिका को लगेगा तो वह बेहद खुश होंगी. जी हां, दीपिका के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी खुशी का मौका है.
View this post on InstagramA pop of colour never hurts, especially when that colour is #Blue! #FashionQuotes #photoshoot
बता दें टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या एक मिलियन पार के पार चली गई हैं. उन्होंने जनवरी 2015 को इस्टाग्राम ज्वॉइन किया था.
'सासुरल सिमर का' की अभिनेत्री बिग बॉस 12 के शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं. घर के अंदर वह श्रीसंत के काफी करीब हैं. अनावश्यक झगड़े में शामिल होने के बजाए वह गेम को गहराई से खेलती दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस में जाने के बाद उन्होंने दर्शकों के दिलों और भी जगह बना ली है.
अभिनेत्री पर शो के दौरान जरूरत से ज्यादा इमोशनल होने वाले उनके स्वाभाव पर इल्जाम लगते रहे हैं. मगर इस बात की परवाह किए बिना वह गेम खेलने में अपना ध्यान केंद्रित करती हैं. शायद यही वजह है कि फैंस उन्हें काफी पसंद किया करते हैं.
ससुरल सिमर का से 'सिमर' के रूप में लोकप्रियता हासिल करने वाली दीपिका ने इस साल की शुरुआत में अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम शादी रचाई. यह शादी उनके होमटाउन भोपाल में संपन्न हुई.