बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा को मॉस्को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया
अभिनेता के क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है. अभिनेता ने अपनी प्रॉब्लम के बारे में ट्वीट कर बताया कि अधिकारी उन्हें भारत वापस भेजने के बारे में विचार कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा है, "मैं मॉस्को एयरपोर्ट पर कई घंटो से इंतज़ार कर रहा हूं क्योंकि मेरा पासपोर्ट थोड़ा डैमेज्ड हो गया हैं. उन्होंने मुझे वापस भारत भेजने के बारे में विचार किया. अधिकारियों को मुझे वीजा जारी करने से पहले इस बात देना चाहिए था. इंडियान फिल्म रशिया के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं." उनके ट्वीट के बाद मॉस्को में भारतीय दूतावास के अभिकारी जल्द ही अभिनेता की सहायता के लिए आए. उन्होंने अपने ट्वीट में अभिनेता को जवाब दिया, "दूतावास के अधिकारी इस मुद्दे को लेकर रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं."so bummed... waiting at #moscowairport coz my passport is a little damaged. They contemplating to deport me back to India. @IndEmbMoscowRus @IndEmbMoscow i wished you would have told me that prior to issuing me the visa. feeling bad for @IndianFilmsRus
— Karanvir Bohra (@KVBohra) January 30, 2019
दूतावास की तरफ से किए जा रहे इस मदद के लिए अभिनेता ने ट्वीट कर धन्यावाद दिया.Thank you so much.... much much appreciated???? Always good to know that I'm looked after by my @IndEmbMoscow https://t.co/1W7ROLZihb
— Karanvir Bohra (@KVBohra) January 30, 2019
Not done, thats no reason to deport someone .... and that too a popular known celebrity .... @KVBohra hang in there bro, im sure the #IndianEmbassyInRussia will help you out https://t.co/1etY4osPrm
— Karan Patel (@TheKaranPatel) January 30, 2019
करणवीर की परेशानी को देखते हुए उनके फैंस और एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में उनके साथी उनके सपोर्ट में दिखे. वहीं करणवीर की पत्नी टीजे सिद्धू ने भारतीय अधिकारियों से करणवीर से के साथ हुई इस परेशानी के लिए सवाल किए. टीजे ने लिखा कि उन्हें वीजा जारी करने से पहले इस मुद्दे पर गौर करना चाहिए था. टीजे ने करणवीर के ट्वीट को कोट कर लिखा, "भारतीय अधिकारियों को एक नागरिक को भारत छोड़ने से पहले इन कानूनी मुद्दों को हल करने की आवश्यकता है. अन्य देश सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ अक्सर सख्त होते हैं."Is anyone listening . Is this really how someone be treated ???????? #dissapointed https://t.co/ZzHyLZLgkp
— Vikas Gupta (@lostboy54) January 30, 2019
करनवीर के हालिया ट्वीट्स से पता चलता है कि वह अभी भी इंस्पेक्शन के प्रॉसेस से गुजर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने भारतीय दूतावास के अधिकारियों की तरफ से मिली मदद के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया है.Indian authorities need to resolve these legal issues before a citizen to leaves India. Other countries are often strict with security protocols. What is one supposed to do after landing in a foreign country? https://t.co/286hzUGKru
— Teejay Sidhu (@bombaysunshine) January 30, 2019
करणवीर 'नागिन', 'क़ुबूल है', 'जस्ट मोहब्बत', 'सौभयवती भव:', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे कई शो मशहूर टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं.I have no words to thank the @IndEmbMoscow 4 helping me get a brand new temporary passport and a visa.celebrity or no celebrity, i know one thing for sure, we Indians are in very safe hands when we travel abroad... thanks to @SushmaSwaraj and the #IndianEmbassy for their help
— Karanvir Bohra (@KVBohra) January 30, 2019