अभिनेता के क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है. अभिनेता ने अपनी प्रॉब्लम के बारे में ट्वीट कर बताया कि अधिकारी उन्हें भारत वापस भेजने के बारे में विचार कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा है, "मैं मॉस्को एयरपोर्ट पर कई घंटो से इंतज़ार कर रहा हूं क्योंकि मेरा पासपोर्ट थोड़ा डैमेज्ड हो गया हैं. उन्होंने मुझे वापस भारत भेजने के बारे में विचार किया. अधिकारियों को मुझे वीजा जारी करने से पहले इस बात देना चाहिए था. इंडियान फिल्म रशिया के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं."
उनके ट्वीट के बाद मॉस्को में भारतीय दूतावास के अभिकारी जल्द ही अभिनेता की सहायता के लिए आए. उन्होंने अपने ट्वीट में अभिनेता को जवाब दिया, "दूतावास के अधिकारी इस मुद्दे को लेकर रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं."
दूतावास की तरफ से किए जा रहे इस मदद के लिए अभिनेता ने ट्वीट कर धन्यावाद दिया.
करणवीर की परेशानी को देखते हुए उनके फैंस और एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में उनके साथी उनके सपोर्ट में दिखे. वहीं करणवीर की पत्नी टीजे सिद्धू ने भारतीय अधिकारियों से करणवीर से के साथ हुई इस परेशानी के लिए सवाल किए. टीजे ने लिखा कि उन्हें वीजा जारी करने से पहले इस मुद्दे पर गौर करना चाहिए था.
टीजे ने करणवीर के ट्वीट को कोट कर लिखा, "भारतीय अधिकारियों को एक नागरिक को भारत छोड़ने से पहले इन कानूनी मुद्दों को हल करने की आवश्यकता है. अन्य देश सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ अक्सर सख्त होते हैं."
करनवीर के हालिया ट्वीट्स से पता चलता है कि वह अभी भी इंस्पेक्शन के प्रॉसेस से गुजर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने भारतीय दूतावास के अधिकारियों की तरफ से मिली मदद के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया है.
करणवीर 'नागिन', 'क़ुबूल है', 'जस्ट मोहब्बत', 'सौभयवती भव:', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे कई शो मशहूर टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं.