एक्सप्लोरर
Advertisement
बिग बॉस 12: रोमिल ने दिया था सोमी के लिए बलिदान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बेटे का वीडियो
बिग बॉस 12: टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों से कहा था कि किन्ही चार कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों का वीडियो देखने को मिलेगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में दीवाली का त्योहार खुशियां और गम दोनों लेकर आया. दीवाली के मौके पर बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देते हुए अपने घरवालों का वीडियो देखने का मौका दिया था. लेकिन फिर बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए इस वीडियो के गिफ्ट को भी एक टास्क में बदल दिया.
बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को 3-3 लोगों के ग्रुप में बांट दिया और कहा कि आप सभी को बारी बारी कांफ्रेंस रूम में बुलाया. कांफ्रेंस रूम में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से कहा कि आप तीनों में से किसी एक को ही घरवालों का वीडियो देखने का मौका मिलेगा और वीडियो कौन कंटेस्टेंट देखेगा यह फैसला भी आपको आपसी सहमति से करना है.
बिग बॉस 12: इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कैप्टेंसी की जंग, जीतनी होगी बॉउल टास्क
लेकिन टास्क के दौरान घरवाले उस समय हैरान रह गए जब रोमिल ने अपनी बजाए सोमी को कांफ्रेंस रूम में वीडियो देखने के लिए भेजा. दरअसल, रोमिल को दीपिका और सृष्टि के साथ कांफ्रेंस में बुलाया गया था. दीपिका और सृष्टि ने फैसला किया कि रोमिल का बच्चा छोटा है और उसे ही वीडियो देखने का मौका मिलना चाहिए. पर रोमिल ने दीपिका और सृष्टि के जाने के बाद बिग बॉस से कहा कि आप मेरी बजाए सोमी को वीडियो देखने का मौका दें क्योंकि वह इन दिनों काफी इमोशनल है.
बिग बॉस ने भी रोमिल की बात मानते हुए सोमी को कांफ्रेंस रूम में बुला लिया. अब सोशल मीडिया पर रोमिल के इस बलिदान का वीडियो वायरल हो रहा है. रोमिल की तारीफ करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि वह सच्ची दोस्ती निभाना जानता है. हालांकि रोमिल के इस फैसले पर दीपिका को दुख पहुंचा था.
#RomilChoudhary ne Jis video ko dekhne se jyada #Somikhan ko wo Importance di, Mujhe Lagta hai ki Hum sab ko Mil kar Wo Video dekhna Chahiye.❤#BB12 #BiggBoss12 @BiggBoss @ColorsTV pic.twitter.com/qMk3Irt6i7
— The Khabri (@TheKhbri) November 8, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion