रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में दीवाली का त्योहार खुशियां और गम दोनों लेकर आया. दीवाली के मौके पर बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देते हुए अपने घरवालों का वीडियो देखने का मौका दिया था. लेकिन फिर बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए इस वीडियो के गिफ्ट को भी एक टास्क में बदल दिया.

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को 3-3 लोगों के ग्रुप में बांट दिया और कहा कि आप सभी को बारी बारी कांफ्रेंस रूम में बुलाया. कांफ्रेंस रूम में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से कहा कि आप तीनों में से किसी एक को ही घरवालों का वीडियो देखने का मौका मिलेगा और वीडियो कौन कंटेस्टेंट देखेगा यह फैसला भी आपको आपसी सहमति से करना है.

बिग बॉस 12: इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कैप्टेंसी की जंग, जीतनी होगी बॉउल टास्क

लेकिन टास्क के दौरान घरवाले उस समय हैरान रह गए जब रोमिल ने अपनी बजाए सोमी को कांफ्रेंस रूम में वीडियो देखने के लिए भेजा. दरअसल, रोमिल को दीपिका और सृष्टि के साथ कांफ्रेंस में बुलाया गया था. दीपिका और सृष्टि ने फैसला किया कि रोमिल का बच्चा छोटा है और उसे ही वीडियो देखने का मौका मिलना चाहिए. पर रोमिल ने दीपिका और सृष्टि के जाने के बाद बिग बॉस से कहा कि आप मेरी बजाए सोमी को वीडियो देखने का मौका दें क्योंकि वह इन दिनों काफी इमोशनल है.

बिग बॉस ने भी रोमिल की बात मानते हुए सोमी को कांफ्रेंस रूम में बुला लिया. अब सोशल मीडिया पर रोमिल के इस बलिदान का वीडियो वायरल हो रहा है. रोमिल की तारीफ करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि वह सच्ची दोस्ती निभाना जानता है. हालांकि रोमिल के इस फैसले पर दीपिका को दुख पहुंचा था.