शिवाशीष के पिता की निधन की खबर को जान कर उनके जाननेवालों और बिग बॉस 12 में उनके साथ रहे साथी कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं हैं. श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर समेत अन्य कई बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने शिवाशीष के पिता के निधन पर शो जताया है.
पेशे से बिजनेस मैन शिवाशीष बिग बॉस के 12वें सीजन में बतौर जोड़ी नजर आए थे. शिवाशीष ने बतौर कॉमनर सौरभ पटेल के साथ शो में हिस्सा लिया था. सौरभ पेशे से किसान हैं, अपने पेशे में एक दूसरे से अलग होने के बावजूद दोनों ने अपनी दोस्ती कायम रखी और शो में साथ रहे.