Bigg Boss 12 Day 10 Updates: दीपिका नजर आईं फायर मूड में, चुन-चुन कर लिया जोड़ियों से बदला
टास्क शुरू होने पर सिंगल्स काफी आक्रामक नजर आते हैं, जिसमें खासकर दीपिका अपना बदला लेने के पूरे चरम पर नजर आईं.
![Bigg Boss 12 Day 10 Updates: दीपिका नजर आईं फायर मूड में, चुन-चुन कर लिया जोड़ियों से बदला Bigg Boss 12 Day 10 Updates: Dipika Kakar goes all out to avenge her torture from jodis Bigg Boss 12 Day 10 Updates: दीपिका नजर आईं फायर मूड में, चुन-चुन कर लिया जोड़ियों से बदला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/26163228/hjjkhjkh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीते एपिसोड में हमने देखा कि समुद्री लुटेरे बनीं जोड़ियों ने लक्जरी बजट टास्क में घर वालों को जबरदस्त यातनाएं दीं. इस टास्क में नेहा पेंडसे और करणवीर बोहरा गोल्डन रिंग बचाने में कामयाब रहे, मगर दीपिका और सृष्टि ने जोड़ियों की यातनाओं के सामने घुटने टेक दिए. आज बिग बॉस के 10वें दिन दीपिका ने जोड़ियों से अपना बदला पूरा किया.
Highlights
आई सिंगल्स की समुद्री लुटेरे बनने की बारीआज रात लक्जरी बजट टास्क में लुटेरे बनने की बारी सिंगल्स की थी, बिग बॉस के आदेशानुसार सिंगल्स समुद्री लुटेरों में बदल गए. चार रिंग होने के मुताबिक जोडियों में से चार कंटेस्टेंट्स इस टास्क में हिस्सा लिए. टास्क के मुताबिक सिंगल्स को इस बात की छूट थी कि वे जोड़ियों में से जिसे चाहें इस टास्क के लिए चुनौती दे सकते थे. सिंगल्स की तरफ दी जाने वाली यातनाओं की भनक पहले से ही जोड़ियों को लग गई थी, टास्क शुरू होने से पहले ही जसलीन ने जोड़ियों से कहा कि इस बार सिंगल्स पूरी तरह अपना बदला लेने वाले हैं.
Singles hain taiyaar jodiyon se badla lene ke liye! Kya #SomiKhan bach payengi unke iss gusse se? Janne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/7UrUUdh4HQ
— COLORS (@ColorsTV) September 26, 2018
दूसरी तरफ, सिंगल्स इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि उन्हें यातना देने के लेबल को एक स्टेप और ऊपर ले जाने की जरूरत है. दीपिका का कहना था कि हमें किसी को भी मारना और चोट पहुंचाना नहीं है, लेकिन वे इस बात का भी भरोसा नहीं करते कि हमारी तरफ से किसी तरह की मुरव्वत बरती जाएगी. दीपिका का कहना है कि जोड़ियों को यह पहले से ही आभास है कि इस टास्क के लिए हम किस तरह से पेश आने वाले हैं. सिंगल्स खान बहनों में से सोमी को यातनाएं देने की योजना बनाते हैं.
दीपिका ने चुन-चुन कर लिया बदला
टास्क शुरू होने पर सिंगल्स काफी आक्रामक नजर आते हैं, जिसमें खासकर दीपिका अपना बदला लेने के पूरे चरम पर नजर आईं. दीपिका सोमी के बालों के अलावा चेहरे पर शैम्पू रगड़ने लगीं. दीपिका की तरफ दी जाने वाली यातनाओं को देखते हुए सबा अपनी बहन को लेकर फिक्रमंद होती दिखाई दीं. वह बार-बार दीपिका को टोंकती हैं कि जैसा वह कर रही हैं वैसा सही नहीं है. शैम्पू सोमी के बाल के सहारे उनकी आंखों में चला जाता है जिसकी वजह से सोमी का बुरा हाल हो जाता है. इसे देख कर सबा तिलमिला जाती हैं और दीपिका को गुस्से में चिल्लाकर बुरा भला कहती हैं. टास्क के दौरान सबा ने कहा, 'दीपिका एक नंबर की घटिया औरत हैं.'
जसलीन ने दीपिका को बताया क्रूर औरत
दीपिका और दूसरों की तरफ से परेशान किए जाने के बाद जसलीन यह टास्क छोड़ देती हैं. वह कहती हैं कि मैं इतनी यातनाएं वहन नहीं कर सकती, खासतौर पर दीपिका की तरफ इशारा करते हुए जसलीन कहती हैं वह काफी क्रूर हैं. इस पर दीपिका का कहना है कि इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता, वह किसी को छोड़ने वाली नहीं हैं. तीसरे शख्स के तौर पर करणवीर ने पूरी आक्रामकता के साथ शिवाशीष को यातनाएं देनी शुरू की, शिवाशीष इस टास्क में थोड़े हर्ट हो गए. जिसके बाद उन्होंने करणवीर पर चिल्लाना शुरू कर दिया. करणवीर कहते हैं कि टास्क के दौरान उन्हें भी दो बार चोट लगी मगर उन्होंने एक शब्द नहीं कहा.
श्रसंत बने जोड़ियों के डर सबब
दीपक, रोमिल और निर्मल इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि श्रीसंत के गुस्से को संभालना काफी मुश्किल है, वह टास्क में ज्यादा मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. दीपक ने कहा कि उन्होंने खान बहनों से दुर्व्यवहार किया और उन्हें मारने धमकी दी.
सिंग्ल्स ने जीता लक्जरी बजट टास्क
टास्क के लिए आखिरी नाम उर्वशी का आता है. उर्वशी का दीपक होसला बढ़ाते हुए नजर आते हैं. लगातार यातनाएं देने के बाद भी सिंग्सल उर्वशी को अपनी जगह से डिगा नहीं पाते हैं, और टास्क का टाइम खत्म हो जाता है. चूंकि सिंग्लस ने देर तक कुर्सी पर कब्जा जमाए रखा इस लिए वह इस कार्य को जीत जाते हैं.
टास्क के खत्म होने के बाद घर वाले आगे वाले दिनों की रणनीति बनाते हुए दिखाई देते हैं खासकर घर कैप्टेंसी को लेकर नेहा और दीपिका चर्चा करती नजर आती हैं. नेहा कहती हैं कि करणवीर को कैप्टन बना दिया जाए तो वह घर से बेघर होने से बच जाएंगे. इस बात पर दीपिका सहमती जताती हैं और कहती हैं कि उन्हें जोड़ियां हर बार घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करने वाले हैं.
उधर जसलीन और अनूप-जलोटा आपस और रोशमी बात करते नजर आते हैं. जसलीन, अनूप जलोटा से कहती हैं कि मेरी दुश्मन दीपिका ही हैं. उधर श्रीसंत के बारे में अनूप कहते नजर आते हैं कि बिग बॉस के घर में श्रीसंत तो बिल्कुल वेस्ट हैं. अनूप की इस बात पर रोशमी कहती हैं कि श्रीसंत यहां बिग बॉस का गेम खेलने नहीं बल्कि अपनी इमेज सुधारने आए हैं.
बिग बॉस के घर में इस टास्क का परिणाम आगे क्या रंग लाएगा जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)