आज बिग बॉस 12 के 12वें दिन घर के अंदर कई तरह की हलचल देखने को मिली. घर के अंदर विचित्र जोड़ियों के तौर पर हिस्सा लेने वाले अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच पहली बार प्यार देखने को मिला. इसके अलावा आज बिग बॉस 12 में बीते सीजन के मशहूर कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की एंट्री हुई जिन्हें दुनिया मास्टरमाइंड के नाम से जानती है. विकास घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाकर उन्हें ये बताते हुए नजर आए कि बाहरवाले उनके बारे में क्या सोचते हैं.
Highlights
जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा पर बरसाया प्यार
जसलीन मथारू अपने जोड़ीदार अनूप जलोटा के ऊपर प्यार बरसाती हुई नजर आईं. जसलीन ने अनूप के माथे और बाएं गाल पर किस किया. इतना ही नहीं जसलीन ने अनूप से अनुरोध किया कि वे इसे ऐसे ही रखें. बता दें कि यहां जसलीन, अनूप के चेहरे पर लिपस्टिक के पड़े छाप की बात कर रही हैं. इसे देखने के बाद घर वाले थोड़े चौंक जाते हैं.
आज के एपिसोड में रोमिल और शिवाशीष की झड़प देखने को मिलती है. शिवाशीष की रोमिल के साथ सब्जी को लेकर लड़ाई हो जाती है. घरवाले किसी भी तरह से उन्हें अलग किया.
विकास गुप्ता ने घरवालों को दिखाया आइना
इसके अलावा आज बिग बॉस ने घर वालों के साथ बड़ा ही रोचक खेल खेला. बिग बॉस के निर्देशानुसार उनके फ्रीज कहने पर घरवालों को जिस अवस्था में हों उसी अवस्था में रहना है. बिग बॉस के फ्रीज बोलने पर घर वालों को बिल्कुल भी हिलना डुलना नहीं है. बिग बॉस के फ्रीज बोलने के दौरान घर के अंदर शो के बीते सीजन के मशहूर कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की एंट्री होती हैं.
विकास अपने साथ एक आइना लेकर आते हैं, बिग बॉस के टास्क अनुसार इसे सच का आइना नाम दिया जाता है. विकास घूम-घूम कर घर के अंदर फ्रीज हुए कंटेस्टेंट्स को सच का आइना दिखाते नजर आते हैं. इतना ही नहीं विकास ने घर वालों को ये भी बताया कि बाहर की दुनिया उनसे क्या आशा रखती हैं. विकास की एंट्री और उनकी बातें घर के अंदर रहने वाले लोगों को थोड़ी असहज कर गई.
विकास की बातों से दीपिका के बहे आंसू, नेहा को मिली नसीहत
विकास नेहा पेंडसे को बताते हैं कि वह हर चीज में चर्चा में रहना चाहती हैं, मगर वह सेंटर ऑफ अटेंशन बनना भूल जाएं क्योंकि वह किसी भी चीज़ में खुद को शामिल नहीं करना चाहती हैं. टास्क के दौरान विकास ने दीपिका से कहा ''मैं बहुत खुश था कि आपने इस शो को चुना. आसान नहीं होता ऐसे वक्त में किसी से दूर रहना'' विकास की ये बात सुनकर दीपिका के आंसू छलक पड़ते हैं.
मास्टमाइंड विकास घर के अंदर कुछ जोड़ियों से काफी इंप्रेस नजर आए. उन्होंने उर्वशी से कहा, 'जिस तरह आपने स्टैंड लिया है वो शायद आपको आपके टीममेट्स से अलग कर दे लेकिन बाहर के लोग इस बात को काफी पसंद कर रहे हैं.'
श्रीसंत को विकास ने दी ये चेतावनी
विकास, श्रीसंत को भी चेतावनी देते हैं कि उन्हें भावनात्मक रूप से खेल नहीं खेलना चाहिए. वह यह भी कहते हैं कि उन्हें याद रखना चाहिए कि वह एक खिलाड़ी हैं और श्रीसंत को उसी भावना के साथ खेलना चाहिए. विकास, करणवीर से भी खुश नजर नहीं आते हैं, उन्होंने करणवीर से कहा कि आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी है, लेकिन बिग बॉस के घर में इस तरह की कोई भी चीज देखने को नहीं मिल रही हैं.
इस एक्टिविटी के तुरंत बाद विकास गुप्ता बिग बॉस का घर छोड़ देते हैं. तभी बिग बॉस के घर में एक और घोषणा होती है जिसमें घरवालों को किन्हीं तीन लोगों को काल कोठरी के लिए नॉमिनेट करना होता है.
काल कोठरी की सजा का निर्णय लेने के दौरान सिंगल्स इस बात की चर्चा करते नजर आते हैं कि निर्मल और रोमिल ने समुद्री लुटेरे टास्क के दौरान पानी के फोर्स से उन्हें चोट पहुंचाई, मगर इसके बावजूद भी उन्होंने सॉरी नहीं कहा. इस बात को लेकर रोमिल और श्रीसंत के बीज कहा-सुनी हो जाती है. श्रीसंत, रोमिल और निर्मल की बातों को सुन कर बौखला जाते हैं और घर छोड़ने की धमकी देते हैं.
आखिर कौन जाएगा काल कोठरी की सजा काटने? जानने के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.