बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर घरवालों के बीच थोड़ा मनमुटाव देखने को मिला था. आज के एपिसोड में लक्जरी टास्क की बारी थी. जहां घरवालों को ज्वालामुखी नामक टास्क करना था. आज के एपिसोड में भी वही हुआ जैसा बिग बॉस के बाकी टास्क के बीच होता है. पहले की ही तरह आज के दिन भी घरवाले आपस में लड़ते नजर आए. यह टास्क घर के अंदर होने वाली कैप्टेंसी टास्क को भी अफेक्ट करने वाला है.
Highlights
इस टास्क के लिए एक बड़ा सा ज्वालामुखी गार्डन एरिया में रखा गया था जो समय समय पर रंग बिरंगे बॉल्स की बरसात करता था. इस खेल में सभी सिंगल्स और हर जोड़ियों में से कोई एक आदमी हिस्सा लेता है. दीपिका, नेहा, सृष्टि, करणवीर और श्रीसंत सिंगल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि रोमिल, जसलीन, सबा, दीपक और सौरभ जोड़ी टीम में हिस्सा लेते हैं. सुरभी और सोमी इस टास्क की संचालक रहती हैं. प्रत्येक सदस्य को एक ग्लास बॉक्स दिया गया जिनके अंदर उन बॉल्स से भरना था. हर कंटेस्टेंट्स बजर की आवाज़ के बाद गेम स्टार्ट करता है. जिस कंटेस्टेंट्स के पास बजर बजने के बाद कम बॉल्स होते वह इस गेम से आउट हो जाता है. बता दें अंत तक खेलने वाले तीन कंटेस्टेंट्स को कैप्टेन्सी के चुनाव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
उधर घर की कैप्टेंसी को लेकर पहले से ही आइडियल कैप्टन के लेकर बहस छिड़ी हुई थी. सबा और दीपक इस काम को जीतने के बाद अपनी दावेदारी पेश करते मगर जोडियों को आइडियल कैप्टन चुनने की दुविधा का सामना करना पड़ा. अधिकांश सदस्य कैप्टन के लिए दीपक और उर्वशी का नाम लेते दिखाई दिए. यह बात खान बहनों को अच्छी नहीं लगी जिसे लेकर उन्होंने बाकी जोड़ियों से अपनी दावेदारी पेश करने के दौरान सभी से झगड़ा कर के पूरा घर सिर पर उठा लिया. इसे देखकर दीपक परेशान हो गए और वह कैप्टन बनने के लिए खान बहनों को अवसर देने के लिए राजी हो गए.
समस्याओं से परेशान दीपक श्रीसंत से भी के साथ लड़ाई करने लगते हैं. तीन हफ्तों से श्रीसंत के करीबी माने जाने वाले दीपक के साथ उनकी यह पहली लड़ाई थी. रोमिल जो पिछले हफ्ते घर से बेघर हुए थे, आज एक बार फिर ज्वालामुखी टास्क के दौरान काफी आक्रामक हो गए और करणवीर बोहरा के साथ लड़ाई करते हुए दिखाई दिए. रोमिल की श्रीसंत से भी लड़ाई होती है जब वह श्रीसंत के कहते हैं वह उनसे बेहतर लेग स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. श्रीसंत बिग बॉस को बताते हैं कि वह इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.