आज का एपिसोड इमोशन और ड्रामा का फुल पैकेज रहा. बिग बॉस के घर से निकलकर सीक्रेटरूम पहुंचने वाले श्रीसंत इस बात पर हैरान होते नजर आए कि आखिर दीपिका ने एविक्शन के दौरान उनका नाम क्यों लिया. दीपिका ने करणवीर को बताया कि उन्होंने श्रीसंत का नाम एविक्शन के दौरान क्यों लिया. इसके अलावा आज के एपिसोड में कप्तानी टास्क के दौरान सृष्टि और सबा के बीच हाथापाई हुई.



                                                   Highlights


शो की शुरूआत में दीपिका इस बात का स्पष्टीकरण करणवीर को दे रही थीं कि आखिर उन्होंने श्रीसंत को इस घर के काबिल क्यों नहीं समझा. वह कहती हैं कि ''अब इस वक्त मुझे गिल्ट फील हो रहा है क्योंकि मैंने सिर्फ श्रीसंत का नाम लिया. मैं नेहा के साथ एक मजबूत बॉन्ड रखती हूं इसलिए मैंने श्री का नाम लिया.''


बिग बॉस ने की इस हफ्ते के कप्तानी टास्क की घोषणा


आज बिग बॉस ने इस हफ्ते के कप्तान टास्क की घोषणा की, जो सबा-सोमी और सृष्टि के बीच खेला जाना था. गार्डन एरिया में एक कैप्टेंसी वॉल रखा गया था. घरवालों से मैगनेटिक प्लेटों को हासिल करने के बाद, कप्तानी की दावेदारी पेश करने वाले को इसे दीवार पर चिपकाना था. हर प्लेट पर उस दावेदार का नाम लिखा होना चाहिए. यह खेल तब तक जारी रहेगा जब तक दीवार पर लगे प्लेट पर उस दावेदार के नाम वाली प्लेट की संख्या सबसे ज्यादा हो.



सृष्टि ने गेम छोड़ खुद को बाथरूम में किया बंद 


कप्तानी टास्क के दौरान सबा और सृष्टि को एक दूसरे के कैप्टेंसी वॉल पर मैगनेटिक प्लेट पर एक दूसरे का नाम काटती हुईं दिखाई दीं. इस टास्क में एक दूसरे के बचाव करने में दोनों हिंसक हो उठे. जिस दौरान सृष्टि, सबा का नाम काट रही थीं उस वक्त सबा ने उन्हें धक्का दिया जिसकी वजह से सृष्टि गिर गईं. गिरने के बाद सृष्टि काफी बैखलाई नजर आईं और गेम को छोड़ खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. करणवीर और सौरभ सृष्टि को मनाने की कोशिश करते हैं. आखिर में दीपिका आकर सृष्टि को समझाती हैं.


बिग बॉस ने रद्द किया कप्तानी टास्क


इस पूरे प्रकरण के बाद बिग बॉस दीपिका से इसके हाल जानते हैं. जिसका जवाब देते हुए दीपिका उन्हें पूरी बात बताती हैं. चूंकि, बिग बॉस के घर में एक दूसरे को शारीरिक चोट पहुंचाना बिग बॉस के नियमों का उल्लघन करना है. इसके एवज में बिग बॉस इस कप्तानी टास्क को ही रद्द कर देते हैं और सबा और सृष्टि को चेतावनी देते हुए दण्ड देते हैं कि दोनों - सबा-सोमी और सृष्टि जब तक इस घर में रहेंगी तब तक कप्तानी की दावेदारी नहीं पेश कर सकतीं.