अनूप जलोटा और श्रीसंत सीक्रेट रूम से बिग बॉस के घर में वापस आ गए हैं. दोनों अपनी बातों में अपने मजबूत कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ के खिलाफा बाकी घर वालों को बरगलाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. दोनों की बातों से सभी घरवाले दीपिका को इस घर का विलेन मानने लगे हैं.



         हाईलाइट


एपिसोड की शुरूआत में अनूप को जसलीन के लिए इनसिक्योरिटी होती हुई महसूस हुई. अनूप ने सीक्रेट रूम में रहने के दौरान यह देखा था कि सौरभ जसलीन के कंधे का मसाज कर रहे हैं. इसी बात का जिक्र अनूप जसलीन के साथ करते नजर आए. इसके बाद जसलीन ने सौरभ का बचाव किया. जसलीन को बिग बॉस के घर में देख कर आए अनूप उनसे शीलाशीष के साथ नजदीकियों पर भी सवाल उठाते हैं. जसलीन के साथ सौरभ की नजदीकियों को लेकर बाकी घरवाले चर्चा करते हैं. जिसमें सोमी, सौरभ और जसलीन का साइड लेती हैं.



श्रीसंत और दीपिका की बात-चीत होती है. जिसमें दीपिका, श्रीसंत को बताती हैं कि श्रीसंत के आने के बाद जो लोग उनके खिलाफ पहले थे वहीं उनसे गले मिलते नजर आए. दीपिका उन्हें बताती हैं कि मिडवीक एलिमिनेशन के दौरान दीपिका ने श्रीसंत का नाम लिया, इसके पीछे उनकी कोई चाल नहीं थी. मगर श्रीसंत इस बात पर विश्वास नहीं करते हैं. श्रीसंत दीपिका को बताते हैं कि यदि मैं आपकी रेस्पेक्ट नहीं करता तो आपका दिया या बनाया खाना नहीं खाता. मगर आज के एपिसोड में श्रीसंत की बेरूखी से दीपिका अकेली पड़ती नजर आईं.



बिग बॉस ने इस हफ्ते घर की लक्जरी बजट टास्क का एलान किया जो इस बार घर की कप्तानी पर भी असर करेगा. इस बार भी दीपिक और दीपिका टास्क के संचालक बने नजर आए. दीपिक और दीपिका इस टास्क में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होते हैं. टास्क में सभी घरवाले घोडे़ बने हुए थे. दीपक और दीपिका की तरफ बाकी घरवालों को गाड़ी खीचने के लिए गाजर का मेहनताना देकर उन से घोड़ागाड़ी चलवाना था. इस टास्क में श्रीसंत बाकी घरवालों के मुकाबले दीपिका की टीम की तरफ से कम परफॉर्म करते हैं. जिसे लेकर बाकी घरवाले चर्चा करते हुए नजर आते हैं.


आज के एपिसोड में श्रीसंत और रोमिल के बीच में गाली-गलौज होती है. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़े जैसे आसार नजर आए. मगर उस दौरान उनका झगड़ा नहीं होता है. बाद में श्रीसंत अचानक ही घर के छज्जे पर चढ़ते नजर आते हैं. प्रीकैप में यह दिखाया जाता है कि शिवाशीष उन्हें यह समझाते हुए दिखाई देते हैं कि आप ऐसे शो से गिवअप कर देंगे जिससे आपके प्रतिद्वंदी को फायदा होगा.