श्रीसंत जब से सीक्रेट रूम से बिग बॉस के असली घर में आए हैं तब से वह दीपिका के विरुद्ध जहर उगलते नजर आए थे. मगर आज के एपिसोड में ऐसा लगा कि दीपिका के खिलाफ श्रीसंत की सारी तल्खियां काफूर हो गई हैं. आज के एपिसोड में श्रीसंत ने कुछ ऐसा किया कि उनके ऊपर डबल स्टैंडर्ड होने का आरोप भी लगा.



हाईलाइट


आज के दिन घर के अंदर आपसी तकरार की शुरूआत तब से हुई जब दीपक ने घोड़ा गाड़ी का घोड़ा कैप छुपा दिया था. टास्क के मुताबिक इसी घोड़ा कैप को पहनकर घरवालों को ट्रेडमील पर चलना था. दीपक के ऐसा करने के बदले में दीपिका ने स्कोरबोर्ड पर दीपिक की टीम के स्कोर्स को मिटाने की कोशिश की. दीपिका ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाईं, इसके बाद श्रीसंत ने दीपक का नाम स्कोरबोर्ड से मिटाने के लिए पहले उनके नाम पर थूका फिर दीपक का नाम मिटाते नजर आए.



घरवालों ने श्रीसंत के इस रवैये पर सवाल उठाना शुरू किया. श्रीसंत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों में सबसे आगे सुरभि राणा थीं जिन्होंने दीपक के सोपोर्ट में श्रीसंत को काफी बुरा भला कहा. यहां तक कि सुरभि ने श्रीसंत को दिमागी तौर पर बीमार करार दे दिया. उधर दीपक ने नाम पर श्रीसंत के थूकने पर दीपक काफी मायूस नजर आए क्योंकि दीपक शो की शुरूआत से ही श्रीसंत के बेहद करीब थे.



दीपिका के सामने श्रीसंत के बदले रुख को देखते हुए जसलीन के मन में कई सवाल उठते नजर आए. जसलीन ने श्रीसंत से पूछा कि क्या आपने दीपिका को माफ कर दिया है. आज के एपिसोड में सोमी श्रीसंत के ऊपर इल्जाम लगाती हैं कि इस घर में असली गेम दीपिका नहीं बल्कि श्रीसंत खेल रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि घरवाले सभी दीपिका के खिलाफ नजर आते हैं.


घरवालों के हंगामे के आगे श्रीसंत कुछ भी कहने से बचते नजर आए. सुरभि की बातों पर श्रीसंत ऐसा रिएक्ट करते नजर आए कि उन्होंने कुछ सुना ही न हो.