Bigg Boss 12 Day 32 Highlights: शिवाशीष और दीपक के बीच हुई कप्तानी की जंग, सुरभि और श्रीसंत का फिर हुआ पंगा
आज के एपिसोड में कप्तानी टास्क के लिए घरवालों का सीक्रेट वक्त-वक्त पर टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था. दीपक और शिवाशीष को इस टास्क को जीतने के लिए घरवालों के सीक्रेट को पहचानना था. टास्क में घरवालों को छूठ थी कि वे दोनों को मिसगाइड या सपोर्ट करने के लिए उनसे सच या झूठ बोल सकते थे.
आज रात के एपिसोड में बिग बॉस के घर के अंदर रह रहे सभी कंटेस्टेंट के राज खुलते नजर आए. लक्जरी टास्क 'घोड़ा गाड़ी' में दीपक की टीम जीत जाती है. उनकी टीम में शिवाशीष के पास ज्यादा मात्रा में गाजर मिलते हैं. इस तरह दोनों के बीच कप्तानी की दावेदारी होती है.
हाईलाइट
आज के एपिसोड में कप्तानी टास्क के लिए घरवालों का सीक्रेट वक्त-वक्त पर टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था. दीपक और शिवाशीष को इस टास्क को जीतने के लिए घरवालों के सीक्रेट को पहचानना था. टास्क में घरवालों को छूठ थी कि वे दोनों को मिसगाइड या सपोर्ट करने के लिए उनसे सच या झूठ बोल सकते थे.
कप्तानी टास्क को जीतने के लिए दोनों दावेदारों ने घरवालों को मनाना शुरू किया. दीपक सबसे पहले अपने करीबियों जैसे- श्रीसंत और सुरभि के पास जाते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि सीक्रेट पूछे जाने के दौरान वे उनकी मदद करेंगे. ठीक दीपक की ही तरह शिवाशीष भी जसलीन और सुरभि के पास जा कर सपोर्ट करने का अनुरोध करते हैं. टास्क के दौरान बिग बॉस की तरफ से पूछे गए दो सीक्रेट्स का शिवाशीष जवाब देकर टास्क में लीड करते नजर आए. इस दौरान दीपक की मायूसी साफ झलक रही थी. बिग बॉस के चौथे सीक्रेट्स के दौरान दीपक, शिवाशीष से तेज भागते हुए बजर दबाते हैं और सही जवाब देने में कामयाब रहते हैं. इस तरह उन्होंने उर्वशी और करणवीर के राज को बता कर अपने खाते में दो अंक हासिल कर लिए. आज के दिन के एपिसोड के अंत तक दोनों कप्तानी के दावेदारों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर था.
मजेदार टास्क के दौरान घर के अंदर श्रीसंत और सुरभि की लड़ाई जारी रही. जब श्रीसंत, करणवीर और दीपिका बेडरूम के अंदर थे तभी बाकी घरवाले बाहर स्क्रीन को घेर कर बैठे थे. बिग बॉस के बुलाने पर जब श्रीसंत लिविंग एरिया में आए तब सुरभि ने कहा, ''बिग बॉस अब घर के सभी जरूरी और गैरजरूरी लोग आ गए हैं अब टास्क शुरू करें.'' यहां 'गैरजरूरी लोग' से सुरभि का इशारा श्रीसंत की तरफ था. बिग बॉस के दूसरी बार बुलाने पर श्रीसंत और सुरभि के बीच इस बात को लेकर फिर से लड़ाई होती है.