Bigg Boss 12 Day 39 Highlights: कप्तानी टास्क में घरवालों ने किया मेघा को परेशान, खिलाए वसाबी, मिर्च और कच्चे अंडे
श्रीसंत कप्तानी के दावेदारों की मुश्किलों को बढ़ाने के लिए स्टाल की तमाम चीजों में वाशिग जेल और डिटर्जेंट मिलाते हुए नजर आए. उनके ऐसा करने पर बिग बॉस ने आदेश दिया कि कप्तानी के दावेदारों को केवल खाने की चीजें ही दी जाएंगी.
बिग बॉस मराठी की विनर मेघा ढांडे, जिन्हें बिग बॉस 12 के घर में हाल ही में एंट्री मिली है, वह पहले से घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स की चुनौतियों का बड़ा सबब बनती नजर आ रही हैं. आज के एपिसोड में कप्तानी टास्क के दौरान बहुत भी बुरा अनुभव देखने को मिला.
हाईलाइट
एपिसोड की शुरूआत में पोल्ट्री फॉर्म टास्क की समाप्ति होती है जिसमें सबा, मेघा और दीपिका विजेता होते हैं. सबा चूंकि घर की कप्तान नहीं बन सकती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी दावेदारी सोमी को दे दी. टास्क के खत्म होने के बाद करणवीर खुद को अकेले पाते हैं और बाथरूम में जाकर रोते हुए नजर आए. आज रात के एपिसोड में करणवीर, दीपिका के साथ एक बातचीत में उन्हें बताते हैं कि वह रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं. वह यह भी साझा करते नजर आए कि वह अपने उन दोस्तों की तरफ से धोखा दिए जाने जैसा महसूस कर रहे थे, जिन्होंने टास्क में उनकी मदद नहीं की थी.
कप्तानी टास्क में दीपक, सोमी और मेघा के बीच में दावेदारी पेश की गई. इस टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक ट्रेन का कंपार्टमेंट तैयार किया गया था. साथ ही एक स्टॉल भी लगाया गया था, जहां कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजें रखी गई थीं. तीन कप्तानी के दावेदरों के अलावा बाकी के घर वाले दुकानदार बने नजर आए, जिन्हें ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के लिए सामान बेचने का काम मिला था. टास्क की शर्त थी कि यदि कोई भी कप्तानी का दावेदार ट्रेन से बाहर उतरता है तो उसे गेम से बाहर होना पड़ेगा. टास्क के दौरान, सिग्नल लाल होता दिखाई देता है इसका मतलब उस जगह पर ट्रेन को रुकना होगा. ट्रेन के रुकने के बाद दुकानदारों को अपने स्टॉल का कोई सामान ट्रेन में सवार लोगों को बेचना था. दुकानदार बने बाकी घरवालों को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने और विरोधी कंटेस्टेंट को हराने की भी छूट थी.
श्रीसंत कप्तानी के दावेदारों की मुश्किलों को बढ़ाने के लिए स्टाल की तमाम चीजों में वाशिग जेल और डिटर्जेंट मिलाते हुए नजर आए. उनके ऐसा करने पर बिग बॉस ने आदेश दिया कि कप्तानी के दावेदारों को केवल खाने की चीजें ही दी जाएंगी. श्रीसंत के ऐसा करने पर सुरभि उन पर भड़कती हुई नजर आईं और श्रीसंत को धिक्कारते हुए कहती हैं कि वह कोई स्पोर्टी काम में गिवअप कर देते हैं और कमजोर टास्क में हिस्सा लेने लगते हैं.
मेघा बाकी कप्तानी के दावेदारों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आईं. घर के दो कंटेस्टेंट मेघा के लिए खाने का सामान लेकर आते हैं. घर के बाकी सदस्य अलग-अलग दावेदारों को सपोर्ट करते नजर आए. करणवीर, टास्क में दीपक की मुश्किलें बढ़ाने के लिए चिली सॉस खिलाते नजर आए. सृष्टि दीपक को मिर्च खिलाती नजर आईं. सृष्टि के बाद श्रीसंत शहद लाकर दीपक को देते हैं. वहीं उर्वशी, मेघा को करेले खाने के लिए ले जाती हैं. अलग बार सीटी बजने पर रोहित, वसाबी लेकर मेघा को खिलाते हैं. मेघा फिर भी हार नहीं मानती हैं.