बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे और मास्टमाइंड विकास गुप्ता शो के 12वें सीजन में घर के अंदर एंट्री कर चुके हैं. दोनों ने घर के अंदर दिवाली धमाका स्पेशल के तौर पर एंट्री ली है. दोनों की इस एंट्री से घर के अंदर ट्विस्ट की आतिशबाजियां जरूर होने वाली हैं. दोनों कुछ दिनों तक घर में रहेंगे. मेकर्स की इस नई तरकीब से दोनों की एंट्री दर्शकों के लिए बीते सीजन का नॉस्टेल्जिया भी क्रिएट करने वाला है.
हाईलाइट
शो के अंदर आज घर वालों ने उनकी नोक-झोक को एंजॉय किया. वहीं शो के अंदर कई इस बात को लेकर चिंतित भी हुए कि ये दोनों क्या अंत तक मौजूदा घरवालों से कंपटीट भी करेंगे. मेघा और करणवीर खास कर दोनों की एंट्री से मायूस नजर आए. तो वहीं बिहार से आए दीपक और उर्वशी को विकास गुप्ता की एंट्री काफी पसंद आई. दीपक ने विकास से बताया कि वह उनके बहुत बड़े फैन हैं.
शिल्पा, श्रीसंत को बताती हैं कि उन्हें गेम को और मस्ती से खेलना चाहिए. शिल्पा ने घरवालों को इस बात की भी नसीहत दी कि आप सभी गेम में थोड़े ठंडे हो. शिल्पा ने बताया कि उनके अंदर एनर्जी की कमी है.
आज के एपिसोड में दोनों के आने के बाद बिग बॉस ने घर के अंदर एक टास्क का एलान किया. टास्क में दोनों नई एंट्रीज को एक दूसरे के खिलाफ रखा गया. इस टास्क का नाम रखा गया 'बिग बॉस गांव की रंगोली प्रतियोगिता'. टास्क में दो टीम बनाई गई जिसमें एक टीम गुप्ता परिवार की थी एक टीम शिंदे परिवार की. दोनों परिवार वालों को दिए गए चबूतरे पर रंगोली बनानी थी और विरोधी परिवार को उसी टाइम रंगोली मिटानी भी थी.
आज के एपिसोड में विकास बीते दिनों की तरह रणनीति बनाकर गेम खेलने की फिराक में नजर आए. जबकि शिल्पा अपने टीम वालों को टास्क को जीतने की शानदार तरकीब सिखाती हैं.
टास्क में कंटेस्टेंट्स की तरफ से विरोधी टीम के रंग चुराए जाने के कारण दोनों टीमों के बीच भारी गड़बड़ी पैदा हो गई और दोनों टीमों के बीच लड़ाई हुई. यहां तक कि विकास और शिल्पा भी आपस में जुबानी जंग करते नजर आए.