एक्सप्लोरर
Advertisement
Bigg Boss 12 Day 45 Highlights: श्रीसंत ने की दोस्तों से दुश्मनी, विकास को बोला 'बदतमीज इंसान'
'रंगोली टास्क' के दौरान श्रीसंत और करणवीर बोहरा के बीच रिश्ते बिगड़ते हुए नजर आए. शो की तरफ से जारी आज रात के एपिसोड के टीजर में श्रीसंत और करणवीर का झगड़ा नजर आया.
ऐसा लग रहा है कि श्रीसंत पिछले हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान से अपनी आलोचना सुनने के बावजूद भी बाज़ नहीं आए हैं. वह शो में लगातार अग्रेसिव एटिट्यूड के साथ घरवालों के साथ पेश आ रहे हैं. अहम बात ये है कि जिन लोगों ने शो में हमेशा से श्रीसंत का साथ दिया वे आज उनके खिलाफ खड़े नजर आए.
हाईलाइट
आज रात के एपिसोड में, 'रंगोली टास्क' के दौरान श्रीसंत और करणवीर बोहरा के बीच रिश्ते बिगड़ते हुए नजर आए. शो की तरफ से जारी आज रात के एपिसोड के टीजर में श्रीसंत और करणवीर का झगड़ा नजर आया. श्रीसंत ने करणवीर बोहरा के ऊपर अपने नाखूनों से मारने का आरोप लगाया. वह इस बारे में शिवाशीष से करणवीर की शिकायत करते हैं. बाद में श्रीसंत ये कहते नजर आते हैं कि करणवीर सेल्फडिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे. श्रीसंत, करणवीर को टास्क छोड़ कर बाहर आने के लिए कहते हैं. बाद में वह उन्हें बताते हैं कि वह उनके सामने इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि करणवीर, श्रीसंत से डरते हैं. श्रीसंत, विकास गुप्ता के साथ भी लड़ाई करते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं श्रीसंत, विकास के ऊपर चिल्लाते भी हैं. उतावले होते नजर आए श्रीसंत फिर से करणवीर के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या वह इसके लिए शर्मिंदा नहीं हैं? जिसके जवाब में करणवीर उन्हें बताते हैं कि पहले वह अपने टास्क की जांच कर लें. दोनों की बीच झड़प होती है जिसमें श्रीसंत, करणवीर के ऊपर आरोप लगाते हैं कि वह झूठे हैं. करणवीर के मुताबिक, श्रीसंत को उनकी वजह से नहीं बल्कि लड़कियों के कारण चोट लगी है. श्रीसंत ने विकास गुप्ता को भी दोषी ठहराया क्योंकि यह उनका नाखून भी हो सकता था. टीजर में दिखाया गया है कि श्रीसंत आगबबूला होते हुए करणवीर पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, जिसमें वह यह कहते हैं, "तुम बीच का है". हालांकि, रोमिल शांति बनाने की कोशिश करते हैं मगर श्रीसंत अपनी बाते जारी रखते हैं और करणवीर को धमकी देते नजर आते हैं. इस बार दीपिका कक्कड़, करणवीर के समर्थन में आती हैं और श्रीसंत को रोकने की कोशिश करती हैं. श्रीसंत, दीपिका को भी झूठा कहते हैं. श्रीसंत का मूड स्विंग जारी रहा, उन्होंने खुद से ही शिंदे के परिवार को ज्वाइन कर लिया है जिसकी मुखिया शिल्पा शिंदे हैं. करणवीर और दीपिका के अलावा श्रीसंत विकास गुप्ता के ऊपर भी बरसते नजर आए. टास्क के दौरान श्रीसंत को इतना गुस्सा आया कि वह विकास गुप्ता को बदतमीज इंसान भी कहने में नहीं कतराए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion