बिग बॉस के अंदर हर सीजन में अलग-अलग तरह के लोग हिस्सा लेते रहते हैं. इन अलग-अलग कंटेस्टेंट्स की वजह से घर के अंदर विविधताएं बनी रहती हैं. इस बार के सीजन में बिहार के रहने वाले सिंगर दीपक ठाकुर ने अपनी मसूमियत से दील जीतने का काम किया है. बिग बॉस के घर के अंदर उनकी एक्टिविटी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. यहां तक कि पिछले सीजन में मजबूत कंटेस्टेंट्स - विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को दीपक सबसे ज्यादा पसंद हैं.
दीपक की रोचक एंक्टिविटी बिग बॉस के घर के अंदर जारी हैं. जिसकी चंद फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन वीडियो के अंदर दीपक न अपनी मसूमियत से लोगों के घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स के साथ साथ बाहर दर्शकों को भी लुभा रहे हैं.
देखें वीडियो
इस वीडियों में दीपक दूसरे कंटेस्टेंट निर्मल सिंह की टांग खिचाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें निर्मल की शादी हो गई है, जिसको लेकर मजाक करते हुए दीपक उन्हें घर में रह रही लड़िकियों प्रति सावधान रहने के लिए उनकी पत्नी नाराजगी का जिक्र करते हैं.
बिहार के रहने वाले दीपक इस शो में अपनी फैन उर्वशी वानी के साथ आए हैं. उन्होंने फिल्म गैंस ऑफ वासेपुर 2 में 'मूरा' नाम के सॉन्ग को अपनी आवाज़ दी है. इसके अलवा वह फिल्म मुक्काबाज़ के लिए भी गाना गा चुके हैं.