कलर्स टीवी के विवादास्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते चौंकाने वाला एविक्शन देखा गया. बिग बॉस हाउस में बार-बार दी जाने वाली चेतावनी को नरजअंदाज करने और शो का अपमान करने पर सलमान खान ने शिवाशीष मिश्रा को घर से बाहर निकाल दिया.


आज के एपिसोड में हमें दीपिका कक्कड़ का बेहद अलग रूप दिखाई दे सकता है. टीवी अभिनेत्री, जिसे शो में हमेशा शांत अवस्था में देखा गया है, आज वह अपने रूद्र रूप में नजर आने वाली हैं. दीपिका का ऐसा रूप रोमिल और सृष्टि की तरफ से दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम पर टिप्पणी करने के बाद नजर आने वाला है.


बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान, जिन्हें कल के शो में गेस्ट के रूप में देखा गया था. फराह, रोमिल और सृष्टि को एक टास्क देती हैं. टास्क में, रोमिल होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे जो दीपिका बनी सृष्टि से सवाल करते नजर आएंगे. रोमिल, दीपिका बनीं सृष्टि से पूछते हैं कि "दीपिका जी सइंया या भइया में से कौन ज़्यादा पसंद है?" रोमिल के इस सवाल में सृष्टि ने कुछ इस अंदाज़ में जवाब दिया. सृष्टि ने कहा, ''सइंया मेरे तन-मन में हैं... और भइया में धन-धन में हैं.''


इस वाकये के बाद दीपिका ने लगभग आधी रात को रोमिल और सृष्टि से आक्रामक तरीके इसका हिसाब लेने की कोशिश की. दीपिका बेहद तल्ख शब्दों में रोमिल और सृष्टि से पूछती हैं, "आपको सइंया-भइया की तुलना कैसे कर सकते हैं? इससे आपका क्या मतलब? आपको मेरे पति के बारे में बात करने का अधिकार किसने दिया?''


दीपिका के इस रुख से घर का माहौल गर्माता हुआ नजर आया. अब देखना होगा कि घर वाले इ स माहौल को कैसे हैंडल करते हैं.