Bigg Boss 12: इस खास वजह से दीपिका कक्कड़ के फूटे आंसू
![Bigg Boss 12: इस खास वजह से दीपिका कक्कड़ के फूटे आंसू Bigg Boss 12: Dipika Kakar breaks down after receiving gift from hubby, watch video Bigg Boss 12: इस खास वजह से दीपिका कक्कड़ के फूटे आंसू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25204206/deepika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टॉरटर टास्क से पहले बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार के सदस्यों की तरफ कुछ गिफ्ट्स भेजने की अनुमति दी गई. मिसाल के तौर पर, दीपिका कक्कड़ को उनके पति शोएब इब्राहिम ने एक खास गिफ्ट भेजा जिसकी वजह दीपिका अपने आंसू नहीं रोक पाईं
शोएब की तरफ से भेजे गिफ्ट पैक में नव-विवाहित जोड़े के प्री-वेडिंग शूट्स की फोटो रहती हैं. इसके अलावा पैक के अंदर दीपिका के पालतू जानवर कडल्स की तस्वीर रहती हैं. सासुरल सिमर का की अभिनेत्री सभी तस्वीरों को देख कर इमोशनल हो जाती हैं और अपने पति को बहुत सारा थैक्स बोलती हैं. दीपिका ने कहा - आज सुकून की नींद आयेगी. इसके बाद दीपिका ने कहा कि वह अब किसी भी चीज का सामना करने के लिए तैयार हैं, यहां तक कि वह जेल भी खुशी-खुशी जा सकती हैं.
बता दें दीपिका ने बीते एपिसोड में पति शोएब की पीले रंग की एक टीशर्ट को पहना था. बता दें कि शोएब की यह पीले रंग की टीशर्ट इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि दीपिका अपने पति को काफी मिस कर रही हैं.
दीपिका बिग बॉस 12 में सिंगल टीम का हिस्सा हैं जिसमें श्रीसंत, सृष्टि रोड, नेहा पेंडसे और करणवीर बोहरा जैसे सेसिब्रिटी हैं. अभिनेत्री जिन्होंने हमेशा कहा है कि वह काफी घरेलू हैं और वह घरेलू कामों से प्यार करती हैं. बीते सीजन की विनर शिल्पा शिंदे को किचन संभालते हुए में देखा गया था, इस बार दीपिका भी किचन क्वीन बनी हुई हैं. हालांकि, घर के अंदर कुछ ऐसे लोग हैं जो दीपिका की बॉसी प्रकृति को नापसंद करते हैं. इस हफ्ते दीपिका घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट की गई हैं. इसे देखते हुए उनके पति शोएब ने अपने फैंस से उन्हें वोट करने की गुहार की है.
शोएब अपनी पत्नी दीपिका के फुल सपोर्ट में आ गए हैं. उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस सप्ताह करणवीर बोहरा, रोमिल-निर्मल और खान बहनों के साथ दीपिका को भी नॉमिनेट किया गया है. शोएब लोगों से वोट की अपील करते हुए लिखते हैं: "मुझे गर्व महसूस होता है जब दीपिका के विरोधी कहते हैं कि वह काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं.'' शोएब लिखते हैं कि दीपिका को आप सबके समर्थन और प्यार की ज़रूरत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)