बिग बास 12: जानें कौन हुआ इस हफ्ते शो से बाहर
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. इससे पहले शनिवार को भी वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने घरवालों की हरकतों का जमकर हिसाब लिया. आज के एपिसोड में रणवीर सिंह और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर आएंगे
बिग बॉस सीजन 12 फिनाले में अब 10 दिन से भी कम वक्त बचा है और इस वक्त घर में 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. लेकिन इस वीक से पहले किसी एक कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस के घर में सफर खत्म होने वाला है. सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में सबसे कम वोट मिलने वाले सदस्य को घर से बाहर जाना ही होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते सोमी खान का सफर बिग बॉस 12 के घर में खत्म हो गया. मेकर्स ने रोहित का इविक्शन सबसे कम वोट मिलने के आधार पर ही तय किया है.Yes its Confirmed!#SomiKhan has been Eliminated
No double Elimination Retweet if happy — The Khabri (@TheKhbri) December 22, 2018
अब बचे छह कंटेस्टेंट में सुरभि राणा पहले ही टिकट टू फिनाले हासिल कर बिग बॉस सीजन 12 में एंट्री कर चुकी हैं. सुरभि के अलावा दीपिक, श्रीसंत, रोमिल, करणवीर और दीपिका शो के आखिरी हफ्ते की कंटेस्टेंट्स हैं.
बिग बॉस की बाकी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.