सिंगर दीपक ठाकुर के सितारे इन दिनों बुलंदी पर चल रहे हैं. उनके हिस्से में लगातार एक के बाद एक नई कामयाबी आती जा रही है. हाल में वो 'बिग बॉस 12' की साथी कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ एक गाना शूट करने गुजरात गए थे. सोशल मीडिया पर दीपक के चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. दीपक भी अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो शेयर करते रहते हैं.


दीपक ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो राजकुमार राव कि फिल्म 'शादी में आना जरूर' का हिट सॉन्ग 'ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी' गाते हुए नजर आ रहे हैं.





बता दें कि दीपक अपनी प्रोफेशनल लाइफ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपना पहला बड़ा पुरस्कार जीता है और वो जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे. इस वीडियो में वो अपनी अच्छी दोस्त सोमी खान के साथ दिखाई देंगी. दोनों ने हाल ही में भुज (गुजरात) में इस गाने की शूटिंग की है. दीपक 'बिग बॉस 12' के दूसरे रनर-अप के रूप में उभरे थे.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


'पापिस्तान' पर मोदी का साइलेंट अटैक. व्यक्ति विशेष में देखिए- नरेंद्र मोदी