बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर ने की साथी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा से मुलाकात
गैंग्स ऑफ वासेपुर के सिंगर हाल में रियलिटी शो में बेस्ट एंटरटेनर होने के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड हासिल करने मुंबई पहुंचे हैं.
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर भले ही यह सीजन नहीं जीत सके, लेकिन अपनी सादगी और ह्यूमर से जरूर ही लोगों का दिल जीता है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के सिंगर हाल में रियलिटी शो में बेस्ट एंटरटेनर होने के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड हासिल करने मुंबई पहुंचे हैं. दीपक ने कल रात बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा के साथ मुलाकात की.
दीपक ने करणवीर और उनकी फैमिली से मुलाकात की और साथ मिलने की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दूसरी तस्वीर में दीपक, करणवीर की बेटियों से मुलाकात करते उनके साथ घूमते हुए देखा गया.
बिहार के युवा सिंगर ने बिग बॉस के घर में करणवीर के साथ एक शानदार बॉन्डिंग शेयर की और दोनों ने एक दूसरे के साथ भाई जैसा रिश्ता कायम किया. जब से वे शो से बाहर निकले है तब से अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट करते नजर आए.
दीपक अपने प्रोफेशनल लाइफ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह पहले ही अपना पहला बड़ा पुरस्कार जीत चुके हैं और जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे. वह वीडियो में अपनी अच्छी दोस्त सोमी खान के साथ दिखाई देंगी. दोनों ने हाल ही में भुज गुजरात में शूटिंग की.
दीपक बिग बॉस 12 के दूसरे रनर-अप के रूप में उभरे.