Bigg Boss 12: फिनाले पर दीपक करेंगे सोमी से प्यार का इज़हार
एक एपिसोड में दीपक को तब बेहद जलन हुई जब उन्होंने सोमी को रोहित सुचांती के साथ कोरस सॉन्ग करते हुए देखा.
दीपक ठाकुर और उर्वशी वानी बिग बॉस 12 के घर में एक साथ एंट्री करने वाली कपल कंटेस्टेंट्स थे. शो में एट्री करने के दौरान उन्होंने एक दूसरे को एक स्टार और दूसरे को उसके फैन की तरफ बताया. बिहार से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों कंटेस्टेंट्स शुरुआत में तो एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते दिखे, मगर कुछ वक्त बाद दोनों के बीच में अनबन होने लगी.
उवर्शी डॉमिनेटिंग टाइप की पार्टनर रहीं जो दीपक की बातों को न सुन कर अपने हिसाब से जो सही लगता था वो करती थीं. मगर जल्द ही उर्वशी एविक्ट हो गईं. उनके एविक्शन के बाद दीपक की दोस्ती रोमिल चौधरी, सबा-सोमी और सुरभि राणा के साथ हो गई.
सबा के बाहर होने के बाद दीपक की सोमी के साथ और करीबियां बढ़ीं. दोनों ज्यादातर एक दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे. एक एपिसोड में दीपक को तब बेहद जलन हुई जब उन्होंने सोमी को रोहित सुचांती के साथ कोरस सॉन्ग करते हुए देखा. यहां तक कि जब सोमी आउट हुईं तब वह फूट फूट कर रोते हुए भी नजर आए थे.
बहरहाल, दीपक को सोमी के साथ आखिर डांस करने का मौका मिल ही गया. जी हां, आज के फिनाले में दीपक और सोमी एक साथ डांस परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. इसलिए ये मौका दीपक और सोमी के फैंस को नहीं मिस करना चाहिए.
Grand Finale mein #DeepakThakur aur #SomiKhan jeet lenge apni romantic performance se sabka dil! Tune in tonight at 9 PM for the Bigg Dhamaal. #BB12 #BiggBoss12#BB12GrandFinale@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/wIQVWXJcil
— Bigg Boss (@BiggBoss) 30 December 2018