Bigg Boss 12: मेहमानों के निशाने पर आएंगे दीपक, होगा ऐसा हाल
Bigg Boss 12: बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया था कि फिनाले वीक में घर आने वाले हर गेस्ट की बात मानना कंटेस्टेंट्स के लिए जरूरी है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के फिनाले वीक को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स हर बड़ा दांव आजमा रहे हैं. मंगलवार की तरह बुधवार को भी दीपक घर में आने वाले मेहमानों के निशाने पर रहेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में गेस्ट ने दीपक के औरत की ड्रेस डालकर गाना गाने का आदेश दिया है.
इससे पहले मंगलवार को भी दीपक घर में आए मेहमानों के निशाने पर थे. बिग बॉस 11 की रनरअप रहीं हिना खान ने दीपक को टारगेट करते हुए उससे स्विमिंग पूल में जाकर डांस करने को कहा था. इतना ही नहीं हिना खान ने दीपक के चेहरे के एक साइट के बाल भी कटवा दिए थे.
Every Guest visited Bigg Boss Hotel Their Only Target was #DeepakThakur Swimming Poll m bhejo Shave karo Gaana gao Face me makeup Lady Bano & perform karo#Deepak doing all 🙌🙌#BiggBoss_Tak #BiggBoss12 pic.twitter.com/mlfGcVcbHZ
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 26, 2018
वहीं आज के गेस्ट की बात करें तो काम्या, प्रियांक और गौहर बारी-बारी से बिग बॉस के घर में आएंगे. जब भी इनमें से कोई एक्स कंटेस्टेंट घर में एंट्री करेगा, तब घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को भी गेस्ट बनने का मौका मिलेगा. बाकि घरवालों के लिए दोनों गेस्ट की बातों का पालन करना अनिवार्य रहेगा. रोमिल, दीपिका और सुरभि के पास आज गेस्ट बनने का मौका मिलेगा.
Bigg Boss 12: घर में आएंगे नए मेहमान, इन्हें मिलेगा खास पावर जीतने का मौका
इसके साथ ही जो भी कंटेस्टेंट्स इस टास्क को जीतने में कामयाब होगा, उसे अपने लिए वोट अपील करने एक चांस मिलेगा. बता दें कि फिनाले वीक में दीपिका, दीपक, श्रीसंत, करणवीर, रोमिल और सुरभि सभी कंटेस्टेंट बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं. मीड वीक इविक्शन में दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं.