TRP: 'बिग बॉस 12' की टॉप 20 में हुई वापसी, इस वजह से हुआ है बड़ा फायदा
बिग बॉस 12: पहले दो हफ्तों के बाद शो टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब 20 दिन से कम का वक्त ही बाकी बचा है. बिग बॉस का यह सीजन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. इस बात का सीधा असर शो की टीआरपी में भी देखने को मिला. हालांकि अब सीजन के आखिरी हफ्तों में शो एक बार फिर टीआरपी रेटिंग्स के टॉप 20 में वापस आ गया है. पिछले हफ्ते सीजन के मेकर्स को तगड़ा झटका तब लगा था जब शो सीधे 21 नंबर पर पहुंच गया था.
आज जारी हुई रेटिंग्स में बिग बॉस 12, 20 वें पायदान पर जगह बनाने में सफर रहा. पिछले हफ्ते फैमिली वीक की वजह से सीजन को टीआरपी रेटिंग्स में फायदा हुआ है और यह एक बार फिर टॉप 20 में वापस आ गया.
#TRP Update#BiggBoss12 Rank at No. 20 Impressions : 4425 TRP: 2.0#BiggBoss_Tak #BB12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 13, 2018
इस सीजन को सफल बनाने के लिए मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए थे. पहली बार बिग बॉस के किसी सीजन में ना सिर्फ जोड़ियों के कॉन्सेप्ट को लाया गया, बल्कि एक ही परिवार के दो लोगों को भी बिग बॉस के घर में एंट्री मिली. इसके बाद मेकर्स ने कई साल बाद शो की टाइमिंग को बदलते हुए इसे रात 10.30 बजे की बजाए रात 9 बजे ही टेलीकास्ट करने का फैसला किया. लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स का कम एंटरटेनिंग होना टीआरपी रेटिंग्स में असफलता ही वजह बनकर सामने आया.