रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब 20 दिन से कम का वक्त ही बाकी बचा है. बिग बॉस का यह सीजन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. इस बात का सीधा असर शो की टीआरपी में भी देखने को मिला. हालांकि अब सीजन के आखिरी हफ्तों में शो एक बार फिर टीआरपी रेटिंग्स के टॉप 20 में वापस आ गया है. पिछले हफ्ते सीजन के मेकर्स को तगड़ा झटका तब लगा था जब शो सीधे 21 नंबर पर पहुंच गया था.


आज जारी हुई रेटिंग्स में बिग बॉस 12, 20 वें पायदान पर जगह बनाने में सफर रहा. पिछले हफ्ते फैमिली वीक की वजह से सीजन को टीआरपी रेटिंग्स में फायदा हुआ है और यह एक बार फिर टॉप 20 में वापस आ गया.





इस सीजन को सफल बनाने के लिए मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए थे. पहली बार बिग बॉस के किसी सीजन में ना सिर्फ जोड़ियों के कॉन्सेप्ट को लाया गया, बल्कि एक ही परिवार के दो लोगों को भी बिग बॉस के घर में एंट्री मिली. इसके बाद मेकर्स ने कई साल बाद शो की टाइमिंग को बदलते हुए इसे रात 10.30 बजे की बजाए रात 9 बजे ही टेलीकास्ट करने का फैसला किया. लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स का कम एंटरटेनिंग होना टीआरपी रेटिंग्स में असफलता ही वजह बनकर सामने आया.