रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' को इस हफ्ते फिर से टीआरपी रेटिंग्स में तगड़ा झटका लगा है. पिछले दो हफ्तों से 18वें नंबर पर बना हुआ यह शो एक बार फिर टॉप 20 से बाहर हो गया है. इस सीजन में यह दूसरा मौका है जब शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 की रेस से बाहर हुआ.


रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस बार शो के रेटिंग्स से बाहर होने की बड़ी वजह सृष्टि रोड का इविक्शन है. सृष्टि रोड का इविक्शन फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला था. इस सीजन में सृष्टि रोड अकेली ऐसी कंटेस्टेंट थी जो कि फैंस को अपने डांस और कॉमेडी से एंटरटेन कर रही थीं. इसके अलावा बिग बॉस पंचायत टास्क का और कैप्टेंसी टास्क का कैंसिल होना भी शो के टॉप 20 से बाहर होने की बड़ी वजह बना.



सीजन की शुरुआत में मेकर्स ने शो के फॉर्मेट को लेकर कई बड़े बदलाव किए थे. कई सालों के बाद मेकर्स ने शो की टाइमिंग में बदलाव करते हुए बिग बॉस 12 को रात 10.30 बजे की बजाए रात 9 बजे ही लॉन्च किया. इतना ही नहीं मेकर्स का जोड़ियों कॉन्सेप्ट भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ.


Bigg Boss 12: कालकोठरी की सजा का हुआ एलान, मुश्किल में फंसे ये कंटेस्टेंट


इससे पहले दीवाली से ठीक पहले भी यह शो टॉप 12 से बाहर हो गया था. पहले दो हफ्तों में टॉप 10 में जगह बनाने वाला यह शो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है. शो के टीआरपी रेटिंग्स में बेहतर परफॉर्म नहीं करने की वजह से मेकर्स इस सीजन को इस साल के अंत में ही खत्म कर सकते हैं. ऐसा दावा है कि 30 दिसंबर को सीजन के विजेता की घोषणा के साथ बिग बॉस 12 खत्म हो जाएगा.