रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज फिनाले वीक का तीसरा दिन है. बिग बॉस ने फिनाले वीक के दूसरे दिन भी घरवालों के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर रखा गया. जहां मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉ 11 की रनरअप हिना खान आज एक बार फिर से बिग बॉस के घर में नजर आईं. उनके अलावा शो में जूही परमार भी बिग बॉस के घर में शिरकत कर चुकी हैं. आज तीसरे दिन बिग बॉस की वेजता रहीं गौहर खान घर के अंदर एंट्री करने वाली हैं. गौहर पूरे पांच साल बाद शो का हिस्सा बनने वाली हैं.


बिग बॉस के घर में आने के बाद गौहर ने घर वालों में श्रीसंत को एक खास टास्क दिया है. शो की तरफ से जारी प्रोमो की मानें तो गौरह श्रीसंत से कहती हैं कि वह दीपिका से शोएब की दी हुई जैकट और निकाह का दुपट्टा लेकर स्टोर रूम में रख दें. इस पर श्रीसंत गौहर को जवाब देते हैं कि वह ऐसा नहीं करेंगे.





इस मेहमान नवाजी से गौहर नाराज हो जाती हैं. प्रोमो के मुताबिक श्रीसंत, गौहर की बातों पर भड़कते हुए भी दिखाई देते हैं, जिनसे नाखुश हो कर गौहर कहती हैं कि यदि उनका घर होता तो वह मेहमानों से ऐसे पेश नहीं आतीं.


गौहर के अवाला एसी खबरें हैं कि बिग बॉस का एक और कंटेस्टेंट फिनाले वीक में बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाला है. चल रही अटकलों की मानें एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा एक बार फिर बिग बॉस के घर में हिना और जूही सरीखे एंट्री ले सकते हैं. प्रियांक से शो में पहले भी एंट्री लेने की बात चल रही थी, मगर बिजी स्केड्यूल होने की वजह प्रियांक बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा नहीं बन पाएं.


इससे पहले सोमवार को बिग बॉस ने घरवालों को क्रिसमस की पार्टी दी. हालांकि सुरभि राणा को मिली टास्क की वजह से घर का माहौल गरम हो गया था. लेकिन सुरभि राणा ने उस टास्क को पूरी जिम्मेदारी से निभाया और इसी से खुश होकर बिग बॉस ने घरवालों एक-एक गिफ्ट भी दिया.