बिग बॉस 12: करणवीर के बाद ये कंटेस्टेंट भी हुआ घर से बेघर
बिग बॉस 12: इस सीजन की शुरुआत 6 जोड़ियों और 5 सिंगल कंटेस्टेंट्स को शो में जगह मिली थी. इसके बाद 3 कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर भी घर में लाया गया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब महज कुछ घंटे ही बाकी हैं. 105 दिन के लंबे सफर के बाद 15 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए करणवीर, रोमिल, दीपिका, दीपक और श्रीसंत ग्रैंड फिनाले में एंट्री पाने में कामयाब हुए हैं. हालांकि शो की शुरुआत में ही करणवीर के बाद एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो चुका है और टॉप 3 में पहुंचने में कामयाब नहीं हुआ.
बिग बॉस ने टॉप 3 को चुनने के लिए एक बेहद ही खास प्रक्रिया का आयोजन किया. इस प्रक्रिया में रोमिल, दीपिका, दीपक और श्रीसंत को गार्डन एरिया में चेयर लगाकर बैठा दिया गया. इसके बाद 'खतरों के खिलाड़ी 9' के होस्ट रोहित शेट्टी ने श्रीसंत और दीपिका को सेफ घोषित कर दिया और फिर रोमिल और दीपक की चेयर के पीछे एक ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट से रोमिल की चेयर गायब हो गई और इसी के साथ बिग बॉस 12 के घर में उनके सफर का भी अंत हो गया.
Romil Eviction Process 4 Contestants in Chair Rohit Shetty first Declared 2 SAVE Contestants#Sreesanth & #DipikaKakar Then From #Romil & #Deepak Behind Chair Blast#Romil EVICTED#BiggBoss_Tak #BiggBoss12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 30, 2018
रोमिल और करणवीर के इविक्शन के बाद ये साफ हो गया है कि बिग बॉस 12 का विजेता दीपिका, श्रीसंत और दीपक में से चुना जाएगा. मेकर्स ने इस हफ्ते शनिवार सुबह 9 बजे तक वोटिंग लाइन्स को चालू रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रात 11.45 मिनट तक विजेता का एलान हो सकता है.