बिग बॉस 12: ग्रैंड फिनाले में सबसे पहले बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, टॉप 4 में नहीं मिली जगह
बिग बॉस 12: 100 दिन के ज्यादा के सफर के बाद आज बिग बॉस 12 के विजेता का नाम सामने आने वाला है. श्रीसंत, दीपिका और दीपक के जीतने के चांस सबसे ज्यादा हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब बस कुछ घंटे बाकी हैं. करीब 100 दिन के सफर के बाद करणवीर, रोमिल, श्रीसंत, दीपिका और दीपक ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट बने हैं. लेकिन ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में ही एक कंटेस्टेंट्स सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर हो गया है और वह टॉप 4 में जगह नहीं बना पाया.
मेकर्स ने मीड वीक इविक्शन के बाद वोटिंग लाइन्स में थोड़े बदलाव किए थे. इस हफ्ते विजेता को चुनने के लिए वोटिंग लाइन्स को शनिवार सुबह 10 बजे तक चालू रखा गया था. इसके बाद जब शो की शूटिंग शुरू हुई तो सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने वाले कंटेस्टेट के नाम का एलान किया और बताया कि करणवीर को सबसे कम वोट मिले हैं. सलमान खान के इस एलान के साथ ही करणवीर का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो गया.
#KKK9 Promotion Electric Shock Chair is in SET Rohit Shetty showed Stunt of Khatron ki Khaldi with Contestants (Bharti, Harsh, Aditya)#BiggBoss_Tak #BiggBoss12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 29, 2018
सलमान खान के इस एलान से यह भी साफ हो गया कि रोमिल, श्रीसंत, दीपिका और दीपक को टॉप 4 में जगह मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रात 12 बजे तक विजेता का नाम सामने आ सकता है. ग्रैंड फिनाले के लिए शो के सेट पर 'खतरों के खिलाड़ी 9' के कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे हैं.