रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब बस कुछ घंटे बाकी हैं. करीब 100 दिन के सफर के बाद करणवीर, रोमिल, श्रीसंत, दीपिका और दीपक ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट बने हैं. लेकिन ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में ही एक कंटेस्टेंट्स सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर हो गया है और वह टॉप 4 में जगह नहीं बना पाया.
मेकर्स ने मीड वीक इविक्शन के बाद वोटिंग लाइन्स में थोड़े बदलाव किए थे. इस हफ्ते विजेता को चुनने के लिए वोटिंग लाइन्स को शनिवार सुबह 10 बजे तक चालू रखा गया था. इसके बाद जब शो की शूटिंग शुरू हुई तो सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने वाले कंटेस्टेट के नाम का एलान किया और बताया कि करणवीर को सबसे कम वोट मिले हैं. सलमान खान के इस एलान के साथ ही करणवीर का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो गया.
सलमान खान के इस एलान से यह भी साफ हो गया कि रोमिल, श्रीसंत, दीपिका और दीपक को टॉप 4 में जगह मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रात 12 बजे तक विजेता का नाम सामने आ सकता है. ग्रैंड फिनाले के लिए शो के सेट पर 'खतरों के खिलाड़ी 9' के कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे हैं.