ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के सामने सबसे बड़ा दाव खेला है. चैनल की ओर से जारी प्रोमो में ही यह साफ हो गया था कि इस बार टॉप 3 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स को पैसे लेकर शो छोड़ने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया था कि कंटेस्टेंट को मिलने वाली यह राशि विजेता की राशि से काट ली जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करणवीर और रोमिल के बाहर होने के बाद दीपक, दीपिका और श्रीसंत टॉप 3 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट बने हैं. बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड खबरें देने वाले हैंडल बिग बॉस तक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपक ठाकुर 25 लाख रुपये लेकर विजेता की रेस से बाहर हो गए हैं.

Bigg Boss 12 Grand Finale Live: किसके सिर सजेगा सीजन 12 का ताज? एक घंटे बाद हो जाएगा फैसला

प्रोमो में दिखाया गया था कि बिग बॉस की तरफ से खेले गए इस दांव में घरवालों के लिए एक ऑफर रखा गया है, जिसमें उन्हें किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा. बिग बॉस ने घरवालों को यह ऑप्शन दिया कि वे विनर की ट्रॉफी के लिए इंतजार करें या रुपए लेकर शो को छोड़ दें.


बता दें बिग बॉस की तरफ से खेला गया यह दाव नया नहीं है. बिग बॉस 10 में फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के सामने इस तरह का ऑफर रखा गया था. बिग बॉस 10 के फाइनलिस्ट मनु पंजाबी ऑफर किए गए इनामी राशि को स्वीकार कर शो को छोड़ दिया था. हालांकि, बीते सीजन में बिग बॉस की तरफ से इस तरह का कोई ऑफर नहीं रखा गया था.