Bigg Boss 12: इस कंटेस्टेंट को मिला फाइनल का सीधा टिकट, मगर शो में आएगा एक जबरदस्त ट्विस्ट
सुरभि उस टास्क की विजेता के तौर पर उभरीं, जिसके बाद पांचवीं बार घर की कप्तान बनीं और सीधे सीधे बिग बॉस 12 के फाइनल में एंट्री करने वाले पहील कंटेस्टेंट भी बन गई हैं.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के खत्म होने में मजह 10 दिन और बचे हुए हैं. घर में बाकी बचे हुए कंटेस्टेंट्स शो को जीतने के पहले टिकट टू फिनाले जीतने के लिए कोई कसर छोड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं. पहले हमने आपको बताया था कि कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट सुरभि राणा को दीपिक और दीपक के अगेनस्ट टिकट टू फिनाले हासिल हो गया है.
सुरभि उस टास्क की विजेता के तौर पर उभरीं, जिसके बाद पांचवीं बार घर की कप्तान बनीं और सीधे सीधे बिग बॉस 12 के फाइनल में एंट्री करने वाले पहील कंटेस्टेंट भी बन गई हैं.
यानी इसका सीधा मतलब है कि इस सप्ताह दीपिका, दीपक, श्रीसंत, रोमिल, करणवीर और सोमी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं. फाइनल के लिए बस कुछ ही दिन बाकी हैं और बिग बॉस 12 घर में अभी भी 7 प्रतियोगी खेल में बचे हुए हैं.
आगे आने वाले दिनों में एविक्शन को लेकर यहां जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. ऑनलाइन सोर्स के मुताबिक, इस सप्ताह डबल एविक्शन होने जा रहा है. जो निश्चित रूप से कंटेस्टेंट्स को लिए बड़ा झटका होगा.
आपके मुताबिक इस हफ्ते वो कौन से कंटेस्टेंट घर से बेघर हो रहे हैं? हमें कमेंट कर के बताएं.