छोटे पर्दे का सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के साथ 16 सितंबर से वापस आ रहा है. नए सीजन के प्रीमियर एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स शो के होस्ट सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 11' के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को परफॉर्म करने के लिए बुला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया कि सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे प्रीमियर एपिसोड का हिस्सा बनेंगी. लेकिन आज यह खबर भी सामने आई कि पिछले सीजन की रनरअप रहीं हिना खान भी प्रीमियर एपिसोड में डांस परफॉर्मेंस दे सकती हैं.


हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिना खान प्रीमियर एपिसोड में परफॉर्म नहीं करेंगी. एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ की मानें तो हिना खान को मेकर्स ने डांस परफॉर्मेंस के लिए अप्रोच किया था, पर उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है.


आपको बता दें कि हिना खान ने पिछले सीजन में सबसे बड़ी सेलिब्रिटी के तौर पर हिस्सा लिया था. पर जैसे जैसे शो आगे बढ़ा उनकी लोकप्रियता में थोड़ी कमी देखने को मिली. इसी का नतीजा ये हुआ कि शिल्पा शिंदे फैंस की पहली पसंद बन गई.


कसौटी जिंदगी के 2: क्या हिना खान होंगी 'कोमोलिका'? नए 'अनुराग' ने दिया ये जवाब


वहीं बात अगर नए सीजन की करें तो बिग बॉस 12 में मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए हैं. कई सालों के बाद बिग बॉस का नया सीजन रात 10.30 की बजाए रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा इस सीजन में सेलिब्रिटी और कॉमनर्स कंटेस्टेंट जोड़ियों के रूप में हिस्सा लेंगे.