रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क पूरी हो गई है. इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस ने घर की कैप्टन सुरभि राणा को बेहद ही खास पावर दी. नॉमिनेशन टास्क के पूरा होने के बाद आज से बिग बॉस 12 के घर में लग्जरी बजट टास्क की शुरुआत होगी.


बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड खबरें देने वाले ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली है कि इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क का नाम 'पंचायत' रखा जाएगा. इतना ही नहीं इस टास्क में घरवालों को दो टीमों में बांटने के साथ सोमी खान और जसलीन को जज की भूमिका दी जाएगी. टास्क के दौरान एक टीम के मेंबर दूसरी टीम के मेंबर्स पर आरोप लगाएंगे. जिस भी कंटेस्टेंट पर विरोधी टीम के मेंबर्स आरोप लगाएंगे, उसे जज के सामने उन आरोपों पर सफाई देनी होगी.


रिपोर्ट्स की मानें तो इस टास्क के लिए दीपक ठाकुर को एक टीम की अगुवाई दी गई है. दीपक को अपनी टीम में रोमिल, सुरभि और करणवीर का साथ मिलेगा, जबकि दीपिका, श्रीसंत, मेघा और रोहित को लेकर टीम 1 पर आरोपों की बौछार करेंगी.

Bigg Boss 12: कलर्स टीवी से नॉमिनेशन को लेकर हुई चूक, इस कंटेस्टेंट को भुगतना पड़ सकता था खामियाजा

बात अगर नॉमिनेशन टास्क की करें तो सुरभि राणा की पावर की वजह से रोमिल, दीपक, जसलीन और दीपिका घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वहीं बिग बॉस की सजा पाने के चलते मेघा धाडे को बिग बॉस ने पहले ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था.