रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब 4 दिन का ही वक्त बचा है. ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के सामने कड़ी चुनौती पेश करने के लिए एक रोचक टास्क रखी है. इस टास्क में जहां बाहर से सेलिब्रिटी या एक्स कंटेस्टेंट मेहमान बनकर आ रहे हैं, तो वहीं घरवालों को भी बारी-बारी से गेस्ट बनने का मौका दिया जा रहा है.


मंगलवार को जूही परमार और हिना खान के बाद आज बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस जसमीन भसीन की एंट्री होने वाली है. बाहर से आने वाले मेहमान सबसे ज्यादा दीपक ठाकुर को निशाने पर ले रहे हैं. जसमीन भी आज दीपक को एक मुश्किल टास्क देने वाली हैं.





प्रोमो से मालूम चल रहा है कि जब भी जसलीन, दीपक के सामने आएंगी तो उन्हें अब्बा जब्बा डब्बा बोलना होगा. ये काम दीपक को किसी ओर ने नहीं बल्कि सुरभि ने दिया है. इतना ही नहीं सुरभि रोमिल को भी बार-बार मुर्गे की आवाज निकालने का आदेश देती हैं.


हालांकि कड़ी चुनौती का सामना करते हुए दीपक हार का ना मानने वाला जज्बा दिखाते हैं और स्टार हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं. स्टार लेने के बाद दीपक को अपने लिए वोट मांगने की एक अपील का मौका मिलता. इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड हैं.