बिग बॉस 12: जैस्मीन भसीन ने करणवीर बोहरा से करवाया फुट मसाज, टीजे के खुले खत पर भी ली चुटकी
घर के अंदर आने वाले मेहमानों का घरवाले खातिरदारी करते नजर आए. साथ ही साथ मेहमानों ने घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स को अपने निशाने पर लिया. बाहर से आने वाले मेहमान सबसे ज्यादा दीपक ठाकुर को निशाने पर ले रहे हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब 4 दिन का ही वक्त बचा है. ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के सामने कड़ी चुनौती पेश करने के लिए एक रोचक टास्क रखी है. इस टास्क में जहां बाहर से सेलिब्रिटी या एक्स कंटेस्टेंट मेहमान बनकर आ रहे हैं, तो वहीं घरवालों को भी बारी-बारी से गेस्ट बनने का मौका दिया जा रहा है. बीते एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन बिग बॉस के घर में आई थीं.
घर के अंदर आने वाले मेहमानों का घरवाले खातिरदारी करते नजर आए. साथ ही साथ मेहमानों ने घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स को अपने निशाने पर लिया. बाहर से आने वाले मेहमान सबसे ज्यादा दीपक ठाकुर को निशाने पर ले रहे हैं. जसमीन ने भी दीपक को एक मुश्किल टास्क दिया.
जैस्मिन घरवालों के लिए बहुत सारे फन लेकर आई थीं. उन्होंने दीपक से कहा कि अपने हॉटेस्ट शॉर्ट पहन कर पूल में उतरें. इतना ही नहीं उन्होंने करणवीर से अपना फुट मसाज करने का भी ऑर्डर दिया. करणवीर के साथ बातचीत के दौरान वह उनसे कहती हैं कि वह आशा करती हैं कि उनकी पत्नी टीजे उनपर गुस्सा न हों, और इसके लिए वह कोई खुला खत न लिख दें. जैस्मिन की इन बातों को सुनकर करणवीर और दीपक की हंसी फूट पड़ती है. इस एपिसोड में दीपिका कक्कड़ का एक शानदार डांस परफॉर्मेंस भी देखा गया है.
.@jasminbhasin ke BB Hotel mein aane se gharwalon ke chehron par aagayi muskan aur chaaya #BB12 mein khushi ka mahaul! Witness the dhamaal that her tasks create tonight at 9 PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/5MYIwuHaFy
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
करणवीर के अलावा दीपक की बात करें तो वह कड़ी चुनौती का सामना करते हुए हार ना मानने वाला जज्बा दिखाते हैं और स्टार हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं. स्टार लेने के बाद दीपक को अपने लिए वोट मांगने की एक अपील का मौका मिलता. इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड हैं.