रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' 105 दिनों के बाद रविवार को खत्म हो गया. लेकिन शो के ठीक खत्म होने के बाद सलमान खान और मेकर्स से विजेता चुनने से ठीक पहले हुई एक गलती सामने आई है. इतना ही नहीं इस चूक का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि 'बिग बॉस' के ही एक एक्स कंटेस्टेंट ने किया है. दरअसल, मेकर्स से गलती तब हुई जब उन्होंने कंटेस्टेंट्स के सामने पैसे लेकर शो छोड़ने का ऑफर रखा.
विजेता का एलान होने के ठीक पहले सलमान खान ने दीपक, श्रीसंत और दीपिका को पैसे देकर शो छोड़ने का ऑफर दिया था. ये ऑफर देते हुए सलमान खान ने तीनों कंटेस्टेंट्स के कहा था कि इस बार शो छोड़ने वाले कंटेस्टेंट को जो रकम दी जा रही है वह बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा है. सलमान खान की ये बात सुनकर दीपक ने 20 लाख रुपये का ऑफर स्वीकार कर लिया और शो छोड़ दिया.
बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट रहे प्रीतम सिंह ने क्रिएटिव टीम की गलती को सबके सामने रखा है. प्रीतम ने ट्वीट कर बताया है कि जब वह ग्रैंड फिनाले में थे तो उन्होंने 25 लाख रुपये लेकर शो छोड़ा था. ऐसे में मेकर्स का दीपक को सबसे ज्यादा पैसे ऑफर करने का दावा गलता है.
बिग बास 12: दीपक ठाकुर पहुंचे अपने गांव, हुआ जोरदार स्वागत
प्रीतम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप श्रीसंत की पत्नी ने भी मेकर्स की इस गलती का मजाक उड़ाया है.