कलर्स टीवी अपने सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस-12' की तैयारी में पूरी तरह से जुटा हुआ है. शो का नया प्रोमो रियलिटी शो के उत्साही फैंस के बीच और उत्साह बढ़ा रहा है. नए प्रोमो में, सलमान खान को घर में साइकिल चलाते हुए देखा जा रहा है. जहां वह मामा-भांजा की एक नायाब जोड़ी के बारे में बता रहे हैं.


देखें प्रोमो





बहरहाल, हाल ही में कलर्स टीवी के सीइओ राज नायक ने शो की मेकिंग को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. उनका यह वीडियो काफी दिलचस्प है. सलमान खान के साथ शो को बनाने के हर दाव पेंच को राज नायक ने अपने इस वीडियो में दिखाया है. इतना ही नहीं, 'टाइगर जिंदा है' के अभिनेता से रैपिड फायर के दौरान कई सवास पूछे जाते हैं. जिसका जबाव सलमान ने कुछ इस तरह से दिया. सलमान से पूछा गया कि सबसे मजेदार जोड़ी कौन है? सलमान कहते हैं, कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर. अगला सवाल यह था कि 'पावर कलप' कौन है? इस पर सलमान खान कहते हैं, 'शाहरुख खान-गौरी खान'.


यहां देखें पूरा वीडियो





हमने पहले आपको यह बताया था कि बिग बॉस के इस सीजन में कुल 21 कंटेस्टेंट होंगे. जिनमें - 3 सेलिब्रिटी और 3 आम जोड़ियां भाग लेंगी जिनकी संख्या 12 होगी. शेष 9 (3 हस्तियां और 6 आम लोग) सिंगल तौर शो में एंट्री लेंगे. लॉन्चिंग डे पर जब सलमान कंटेस्टेंट्स को लोगों के सामने पेश करते नजर आएंगे इनमें 6 जोड़ियों को दर्शकों से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा. बाकी के कंटेस्टेंट 3 जोड़ियों के तौर पर शो में आगे आने वाले एपिसोड में एंट्री लेने वाले हैं.


शो के वीकेंड एपिसोड यानी 'वीकेंड का वार' एपिसोड को लेकर खबरें आ रही हैं. शो के बीते सीजन में वीकेंड एपिसोड में सलमान टीवी के माध्यम से कंटेस्टेंट के रू-ब-रू होते दिखाई देते थे. वहीं इस बार शो के कॉन्सेप्ट में कुछ बदलाव किया गया है. जी हां, Spotboye.com में खबरों के मुताबिक, बाकी सीजन के अलग इस बार वीकेंड्स के वार को लिविंग रूम में टीवी के माध्यम से नहीं बल्कि क्लासरूम के माध्यम से दिखाया जाएगा.




बाकी के कंटेस्टेंट वीकेंड का एपिसोड क्लास के स्टूडेंट की तरह वीकेंड क्लास अटेंड करते नजर आने वाले हैं. इस कॉन्सेप्ट की पहली झलक बिग बॉस 12 के प्रोमो में दिखाई दी है. जहां सलमान खान ब्लैक बोर्ड के पीछे प्रोफेसर बने दिखाई दे रहे हैं.