Bigg Boss 12: शो में आएगा नया ट्विस्ट, इन कंटेस्टेंट्स को मिलेगा नॉमिनेशन से बचने का मौका
Bigg Boss 12: पिछले हफ्ते बिग बॉस ने नियमों की अवहेलना करने के चलते सभी कंटेस्टेंट्स को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. लेकिन शिवाषीश के बेघर होने पर आज बिग बॉस बाकी घरवालों को नॉमिनेशन से बचने का एक मौका देने वाले हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में वीकेंड का वार एपिसोड के बाद आज से नए एपिसोड की शुरुआत होने जा रही है. पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन का शॉक देने के बाद आज बिग बॉस शो में बड़ा ट्विस्ट ला सकते हैं. चैनल की ओर से जारी प्रोमो में साफ हो गया है कि आज बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन से बचने का एक आखिरी मौका देने वाले हैं.
दरअसल, पिछले हफ्ते कालकोठरी की सजा के एलान के वक्त शिवाषीश ने कैप्टन के आदेश को मानने से मना कर दिया था. बिग बॉस ने शिवाषीश से कहा था कि कैप्टन को आदेश नहीं मानने पर आपके खिलाफ एक्शन लिया था सकता है. इस चेतावनी के बावजूद शिवाषीश नहीं माने. बिग बॉस ने इस बात की सजा देते हुए सभी घरवालों को इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया.
बिग बॉस यहीं नहीं रुके और वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने शिवाषीश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें घर से ही बाहर निकाल दिया. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने साफ किया कि इस घर में रहने के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.
Next Episode Promo pic.twitter.com/b6H13V5Zd8
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) November 18, 2018
चूंकि घरवालों को शिवाषीश की वजह से नॉमिनेशन की सजा मिली थी, पर अब तो शिवाषीश को घर से बेघर किया जा चुका है. इसलिए बिग बॉस 3 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने का मौका देने वाले हैं. बिग बॉस के घर में आज नॉमिनेशन टास्क के जरिए ही बचने वाले 3 कंटेस्टेंट के नाम सामने आएंगे.