रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने शो में बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला किया है. बिग बॉस के इस फैसले से नॉमिनेट हुए घरवालों को बड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि ये राहत किन कंटेस्टेंट्स को मिलेगी यह तय करना घरवालों का ही काम है.


दरअसल, बिग बॉस ने पिछले हफ्ते शिवाषीश के नियम तोड़ने की वजह से सभी घरवालों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. लेकिन अब बिग बॉस घरवालों को राहत देते हुए एक बार फिर से शो के फॉर्मेट के मुताबिक ही नॉमिनेशन प्रक्रिया का आयोजन करवाने जा रहे हैं. चूंकि रोमिल इस वक्त घर से कैप्टन हैं इसलिए वो नॉमिनेट होने से बचे रहेंगे.





सामने आई जानकारी के मुताबिक आज घर में होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया को चेयर टास्क नाम दिया जाएगा. इस टास्क के लिए गार्डन एरिया में तीन चेयर रखी जाएंगी. बिग बॉस ने टास्क का एलान करते वक्त साफ कर दिया था कि आखिर में जो तीन कंटेस्टेंट्स इन चेयर्स पर बैठे रहेंगे वो इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं होंगे. इसके साथ ही घरवालों से कहा गया था कि उन्हें चेयर पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम आपसी सहमति से तय करना है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते रोमिल के अलावा श्रीसंत, सोमी और सुरभि नॉमिनेट होने से बच गए हैं. वहीं नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स दीपक, दीपिका, सृष्टि, करणवीर, मेघा, रोहित और जसलीन में से किसी एक का बिग बॉस के घर में सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा.