कभी नजरें नहीं मिलाने वाले रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़ करेंगे नए शो में रोमांस?
छोटे पर्दे पर 'ससुराल सिमर का' में नजर आ चुकी अभिनेत्री के फैंस उन्हें वापस टीवी पर देखना चाहते हैं. ‘बिग बॉस 12’ में अपनी जीत के बाद वह इन दिनों शो की शूटिंग कर रही हैं.
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ स्टार प्लस पर निर्माता संदीप सिकंद के अगले शो के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कथित तौर पर इस शो का नाम 'पानी पुरी' रखा गया है, शो में दीपिका एक अभिनेत्री के रूप में दिखाई देंगी. छोटे पर्दे पर 'ससुराल सिमर का' में नजर आ चुकी अभिनेत्री के फैंस उन्हें वापस से टीवी पर देखना चाहते हैं. ‘बिग बॉस 12’ में अपनी जीत के बाद वह इन दिनों शो की शूटिंग कर रही हैं. हमने आपको पहले यह बताया था कि निर्माताओं ने बिग बॉस 12 के प्रतियोगी रोमिल चौधरी से भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है.
हालिया रिपोर्ट अनुसार, संदीप सिकंद शो के लिए रोमिल को ऑन-बोर्ड लाने में कामयाब रहे हैं. जी हां! आपने उसे सही पढ़ा है.
सलमान खान की तरफ से होस्ट किए गए शो के उत्साही दर्शकों को पता होगा कि रोमिल और दीपिका बिग बॉस के शो में एक दूसरे से नज़रें नहीं मिलाते थे. 'क़यामत की रात' अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि अगर कोई एक कंटेस्टेंट होगा जिसे वह शो से बाहर मिलना पसंद नहीं करेंगी तो वो रोमिल चौधरी होंगे.
पूरे शो में दीपिका और रोमिल एक दूसरे के खिलाफ नजर आए, लेकिन वे 'बिग बॉस 12' के फिनाले में शामिल होने में कामयाब रहे. जबकि दीपिका ने शो जीता, रोमिल चौथे स्थान पर रहे. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गया है कि रोमिल पानी पुरी में दीपिका के लवर की भूमिका निभाएंगे. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में कहा गया है कि दो बिग बॉस 12 के प्रतिद्वंद्वी आने वाले शो में एक-दूसरे से रोमांस करेंगे.
दीपिका ने करण वी ग्रोवर के शो के साथ शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शो दो इंसानों की कहानी पर केंद्रित होगा, जो प्यार को एक और मौका देना चाहते हैं. ‘पानी पुरी’ से स्टार प्लस में देर रात 'ये है मोहब्बतें' के स्लॉट में जगह लेगा.
क्या आप रोमिल और दीपिका को एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं? हमें कमेंट कर के बताएं.